मशरक की खबरें :  थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब का हुआ विनष्टीकरण

मशरक की खबरें :  थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब का हुआ विनष्टीकरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना परिसर में गुरुवार को भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण किया गया। मशरक थाना में 30 काण्डो में जप्त की गई देशी और अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी की मौजूदगी में किया गया।सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार, जमादार प्रमोद कुमार,भृगुनाथ सिंह , जमादार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोड़ कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया।उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 30 कांडों में जप्त की गई देशी और अंग्रेजी शराब 2689 लीटर विनष्ट की गई। वही शराब बंदी के पहले की जप्त की गई दो सौ लीटर के ड्रम में रखें 7466 लीटर स्प्रिट को विनष्ट किया गया।

 

30 दिसम्बर को जारी होगा मशरक नगर पंचायत चुनाव का रिजल्ट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शुक्रवार 30 दिसम्बर को मशरक नगर पंचायत चुनाव का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 28 दिसम्बर को 19832 मतदाताओं ने 16 वार्ड में 29 मतदान केंद्रों पर मतदान किया। आपकों बता दें कि कल 30 दिसम्बर की शाम तक सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। नगर पंचायत चुनाव रिजल्ट में सुरक्षा को लेकर मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा में होगा। वही जिलाधिकारी सारण ने गुरुवार को रिजल्ट को देखते हुए सभी इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिसमें किसी भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी भी व्यक्ति को लाठी,भाला,गड़ासा,छुरा अन्य घातक हथियार, विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर रोक रहेगी। सुबह 6 बजें से रात्रि 10 बजें तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग नही होगा। वही किसी भी विजयी प्रत्याशी को विजय जूलूस निकालने पर रोक रहेगी।

 

पांच लोगो पर सड़क अवरुद्ध कर मतदान में व्यवधान करने की प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को कर्मचारी भवन मतदान केंद्र के पास सड़क पर उतर आवागमन बाधित करने के मामले में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष मशरक राजेश चौधरी ने मतदान के दौरान मुख्य सड़क पर प्रत्याशी के समर्थको द्वारा मुख्य सड़क एस एच 73 पर स्कॉर्पियो खड़ा कर कर्मचारी भवन मतदान केंद्र के नजदीक मुख्य सड़क अवरुद्ध करने , मतदान में व्यवधान आदि की चर्चा करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमे मुख्य पार्षद प्रत्याशी मीना देवी के पुत्र दुर्गेश गुप्ता, पुत्री रीता कुमारी पति सत्यनारायण प्रसाद, पुत्र वधु पुष्पांजलि देवी को नामजद करते हुए गिरफ्तार कर गुरुवार को छपरा न्यायालय भेजा गया।

दर्ज कराई प्राथमिकी में सुधीर कुमार सिंह उर्फ गुड्डू गोपालबारी निवासी को भी नामजद किया गया है। वही पुलिस सड़क जाम के दौरान की फुटेज खंगाल कर और लोगो की पहचान में जुटी है। गुरुवार को पुलिस के इस एकतरफा कारवाई के खिलाफ मुख्य पार्षद प्रत्याशी मीना देवी के साथ सैकड़ो लोग मशरक थाना पहुंच न्याय की अपील की ,इसके बावजूद इसके अपने पूरे परिवार को न्यायिक हिरासत में जाने से नही रोक पाई। इधर गिरफ्तार लोगो द्वारा मतदान केंद्र से लेकर सड़क हंगामे तक के दौरान अधिकारियों एवम पुलिस से न्याय की गुहार लगाने , पुलिस द्वारा लाठी बरसाने एवम घसीटते हुए सभी का वीडियो वायरल होने के बाद आमजनों में पुलिसिया कारवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।

यह भी पढ़े

दस वर्षीय बालक का अपहरण करने का असफल प्रयास

पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन ने किया बृद्ध को निःशुल्क कंबल वितरण

साहित्य का मूल कार्य संवेदना को जागृत करना होता है- प्रो. सतीश कुमार राय

वन विभाग ने वितरित किया तीन लाख पंद्रह हजार का मुआवजा राशि

Leave a Reply

error: Content is protected !!