इस्लामिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट  30 गोल्ड ब्रॉउनज एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए

इस्लामिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट  30 गोल्ड ब्रॉउनज एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


जेड ए. इस्लामिया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सिवान एनसीसी के छात्र छात्राओं ने आठ दिवसीय कार्यक्रम एनसीसी कैम्प CATC 17. विज्ञानानंद केंद्रीय  विद्यालय चंनौर  में आयोजित हुआ । जिसमें   इस्लामिया कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने कई कार्यक्रम में भाग लिया । महाविद्यालय के छात्रों ने अपना जलवा दिखाते हुए कई तरह के कार्यक्रम मे गोल्ड एवं सिलवर  मेडल जीत कर  महाविद्यालय सिवान का नाम को चार चाँद लगा दिया।  जिससे महाविद्यालय परिवार मे ख़ुशी की लहर है।

महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव ज़फर अहमद ग़नी ने कहा कि भारतीय सेना के बाद एनसीसी देश का दूसरा वर्दीधारी अनुशासित संगठन है, जो  विद्यार्थियों को एक कैडेट के रूप में भर्ती करते हुए उन्हें एक जिम्मेवार नागरिक बनाने के साथ साथ हर कैडेट को अनुशासित, चरित्रवान और राष्ट्र के प्रति समर्पित बनाने के लिए प्रेरित करता है।

सचिव श्री गनी ने कहा कि   जो आज कामयाबी एनसीसी के तरफ से कॉलेज को मिला है इसके पीछे एनसीसी ऑफिसर डॉ. नाज़िम अली कि कोशिश और मेहनत का नतीजा है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. इदरीस आलम ने एनसीसी अफसर , शिक्षकों तथा अन्य स्टाफ को बधाई दी।

मेडल हासिल करने वाले कैडेट्स एस यू ओ शाबाज़ आलम. उत्तम सिंह. जुनैद अंसारी. हिमांशु कुमार यादव, रतन कुमार, रितेश रॉय, रूहीत कुमार, कृष्णा कुमार गोंड, रानी खातून, सुवेता कुमारी, ब्यूटी कुमारी और अन्य एनसीसी केडट्स को गोल्ड. सिल्वर एवं बरोंज लगभग 30 मेडलस से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा सीनियर अंदर ऑफिसर शाबाज़ आलम को बेस्ट कमांड के लिए 1500 कैश इनाम दे कर सम्मानित किया गया।  इस कार्यक्रम मे ग्रुप कमानडर ब्रियगेडियर राजेश नेगी एनसीसी ग्रुप हेड क्‍वाटर मुजफ्फरपुर सीओ नबी अहमद साहब,   7 बिहार एनसीसी बी एन छपरा मेजर सूबेदार युवराज गुरुंग एवं अन्य पी आई स्टाफस मौजूद थे।

यह भी पढ़े

स्थानीय बैसा अस्पताल में कराया जाता है संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव 

 मशरक की खबरें :  थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब का हुआ विनष्टीकरण

दस वर्षीय बालक का अपहरण करने का असफल प्रयास

साहित्य का मूल कार्य संवेदना को जागृत करना होता है- प्रो. सतीश कुमार राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!