हथियार के बल पर ऑफिस से लूटे थे ढाई लाख रुपए
सीवान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल,क्यों?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीवान में लूट का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दो दिन पूर्व एक ही E-KART के ऑफिस में घुसे लुटरों ने गन प्वाइंट पर लूटपाट की थी। अपराधियों ने ढाई लाख रुपए कैश लूट लिए थे। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे बाकी अपराधियों की पहचान के लिए लगातार कस्टडी में पूछताछ कर रही है।
मामला 2 दिन पूर्व का है जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ के पास सोमवार की रात्रि करीब 9:00 बजे घटित हुई थी। घटना में E-KART ऑफिस के इंचार्ज विकास सिंह ने बताया था कि कूरियर आया था। इसे ऑफिस के कर्मियों के द्वारा मिलान किया जा रहा था। इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों ने गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दी थी।
सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बताते चलें कि E-KART ऑफिस में लूट कर पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसका तस्वीर सामने आया है। तस्वीरों में साफ तौर देखा जा सकता है कि नकाबपोश दो लुटेरे बाइक से ई कार्ट के ऑफिस के बाहर पहुंचते हैं और बाइक खड़ी कर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं। दोनों लुटेरे हथियार कर्मियों पर तान दिया। हथियार के बल कर्मियों के सामने अपराधी ऑफिस के बॉक्स में रखे ढाई लाख रुपए लूट लिए।
मोबाइल फोन छीनकर फोड़ दिया
लूट के दौरान अपराधियों ने आफिस इंचार्ज का मोबाइल फोन छीनकर फोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस दो अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। ऑफिस इंचार्ज के अनुसार दो अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे बाकी दो लुटेरे खड़े होकर बाहर से निगरानी कर रहे थे। बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
मामले में मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया की लूट का सीसीटीवी उनके हाथ लगा है। दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
सीवान में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल,क्यों?
बिहार के सीवान में बुधवार की रात करीब 9:00 बीच सड़क पर एक बाइक धू धूकर जल गई। बाइक में आग लगने के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग पर काबू पाते पाते बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। मामला सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा बाजार की है।
दरअसल घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक सवार अपना बाइक बाजार में खड़ा करने के बाद सब्जी खरीदने के लिए गया था रात करीब 9:00 बजे सब्जी खरीदने के बाद जब अपने भाई के पास पहुंचा तो देखा कि उसकी बाइक में अचानक से आग लग गई। घटना के बाद बाइक सवार और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के लिए उस पर मिट्टी और पानी डाले गए फिर भी आग काबू में नहीं आया। देखते ही देखते बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। हालांकि आग कैसे लगी इसकी अब पता नहीं चल पाया है। पीड़ित बाइक सवार की पहचान मोरा गांव निवासी 26 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है।
तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर बाइक में किस प्रकार से आग लगा हुआ है और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। बता दें कि आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने किसी तरह भाई को बांस बल्ली से टेल कर बीच सड़क पर ले गए उसके बाद मिट्टी और पानी डालकर आग बुझाने का भरसक प्रयत्न किया गया।
बताया जाता है कि काफी मशक्कत के बाद लोगों ने अंत में जाकर आग पर काबू पाया तब तक बाइक सवार की बाइक जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी। हालांकि आग लगने का कारण असामाजिक तत्वों के द्वारा भी आग लगाने की बात सामने आ रही है। हालांकि यह बात खुलकर सामने नहीं आ रहा है घटना के बाद मौके पर पहुंची भगवानपुर हाट थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- यह भी पढ़े……
- इस्लामिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट 30 गोल्ड ब्रॉउनज एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए
- स्थानीय बैसा अस्पताल में कराया जाता है संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव