दाउदपुर  की खबरें :बेंगलूर में मृत मजदूर शव गांव पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम

दाउदपुर  की खबरें :बेंगलूर में मृत मजदूर शव गांव पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

कर्नाटक के बेंगलुरु में मजदूरी करने गए दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार निवासी मुस्लिम खान के पुत्र 45 वर्षीय हपिमुद्दीन खान उर्फ अकीम खान की असामयिक निधन के बाद जब उसके शव को गांव लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों व रिश्तेदारों की भीड़ उमड़ पड़ी।

पिता मुस्लिम खान जहां सिसक रहे थे। वहीं माँ मैतून खातून, पत्नी शमीमा खातून व बच्चे बिलख-बिलख कर रो रहे थे। जानकारी मिलने पर राजद नेता मन्नान खान, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा, डॉ. जमीर, महम्मद सलीम समेत कई लोगों ने पहुंच कर शोक-संतप्त परिवार को सांत्वना दी।

परिजनों व रिश्तेदारों ने बताया कि अकीम खान बेंगलुरु के कंगेरु नामक स्थान पर रहकर राजमिस्त्री के साथ मजदूर का काम करता था। दो दिन पहले रात में जब वह अपने रूम पर था। तभी उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। उसके बाद साथ रहने वाले लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए पास में स्थित विक्टोरिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

जहां इलाज के दौरान अकीम खान का निधन हो गया। उसके बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को हवाई जहाज से पटना उसके बाद एक अन्य वाहन से कोहड़ा गांव लाया गया। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है।

 

 

बाइक दुर्घटना में दो लोग जख्मी

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

 

छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर स्थित नन्दलाल सिंह कॉलेज जैतपुर के समीप बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुँची दाउदपुर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को एकमा पीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एकमा थाना क्षेत्र के हेकाम गांव निवासी जय किशुन शर्मा एवं प्रमोद शर्मा दाउदपुर बाजार से अपने बाइक से घर जा रहे थे तभी नन्दलाल सिंह कॉलेज के समीप सामने से आ रही एक तेजरफ्तार बाइक ने टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि दुर्घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी।

वही घटना स्थल पर पहुंच पुलिस ने ठोकर मारने वाले बाइक चालक को पकड़ अल्कोहल की जांच की और पुष्टि होने पर युवक को जेल भेज दिया और बाइक को जब्त कर लिया।

यह भी पढ़े

इस्लामिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट  30 गोल्ड ब्रॉउनज एवं सिल्वर मेडल से सम्मानित हुए

हथियार के बल पर ऑफिस से लूटे थे ढाई लाख रुपए

स्थानीय बैसा अस्पताल में कराया जाता है संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव 

 मशरक की खबरें :  थाना परिसर में भारी मात्रा में शराब का हुआ विनष्टीकरण

दस वर्षीय बालक का अपहरण करने का असफल प्रयास

साहित्य का मूल कार्य संवेदना को जागृत करना होता है- प्रो. सतीश कुमार राय

Leave a Reply

error: Content is protected !!