स्वर्ण व्यवसायी की हत्या व लूट के मामले में पांच गिरफ्तार
देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित आधा किलो सोना व चांदी को पुलिस ने किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गायघाट निवासी स्वर्गीय श्याम बाबू सोनी के पुत्र लालबाबू सोनी को 26 दिसंबर सोमवार की शाम दुकान बंद कर घर लौटने के क्रम में मितवार गांव के पास अपराधियों के द्वारा लूट के दौरान सीने में गोली मारने मौत हो गई।
जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए थाना कांड संख्या 285/22 के तहत बुधवार की रात्रि में एक महिला सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूटे गए सामान 100 ग्राम सोना, 400 ग्राम चांदी के साथ दुकान का बहीखाता, चाबी सहित थैला बरामद किया। अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस तथा चार मोबाइल भी बरामद हुए।
गिरफ्तार अपराधियों में तैस उर्फ कैफ पिता शमशाद मियां गायघाट, अभिषेक यादव पिता संजय यादव गायघाट, मोहम्मद ताजुद्दीन पिता मोहम्मद शरीफ बलईपुर पकवलिया तीनो आंदर थाना, अमन उर्फ सईद रहमान पिता मोहम्मद सौकत पियाउर एमएच नगर थाना तथा मीरा देवी पति राजू प्रसाद लक्ष्मीपुर आंदर ढाला के नाम शामिल है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन छापेमारी जारी है।
पुलिस द्वारा अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए बनाए गए टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर अशोक कुमार आजाद, अंचल पुलिस निरीक्षक आंदर मनीष कुमार साहा, आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, थानाध्यक्ष हुसैनगंज राम इकबाल यादव, थानाध्यक्ष एम एच नगर पंकज कुमार ठाकुर, हुसैनगंज थाना के सअ० नि० ठाकुर राजेश्वर सिंह के साथ सशस्त्र बल शामिल है।
यह भी पढ़े
खुद से वादा करें कि 2023 में आप हठकर कुछ नया करेंगे
मशरक के बड़ा मुसहर टोला में मतदाताओं के बीच रूपये बाटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
सीवान के स्वर्ण कारोबारी हत्याकांड में पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार
बैंक से पैसे निकालने आए युवक की बाइक चोरी
राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अहम-रमेन्द्र
दाउदपुर की खबरें :बेंगलूर में मृत मजदूर शव गांव पहुचते ही परिजनों में मचा कोहराम