सिसवन में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडियाा,सिसवन (सीवान)
सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम करीब पांच बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देने व प्रशासन के रवैए के विरुद्ध शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सिसवन रघुनाथपुर मुख्य मार्ग स्थित भागर गांव के समीप शव रखकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीण प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन को त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात गाड़ी चालक को पकड़कर उस पर कार्रवाई करें।
तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले।इधर सड़क जाम की सूचना पर सीओ सतीश कुमार बीडीओ सूरज कुमार सिंह थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंचे तथा जिप सदस्य प्रतिनिधि अवधेश चौहान व स्थानीय ग्रामीणों के समझाने के साथ मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर सड़क जाम हटाया गया।
अज्ञात गाड़ी चालक पर दर्ज हुआ प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के भागर गांव के समीप गुरुवार की शाम अज्ञात वाहन की ठोकर से भागर गांव के शिव लखन राम के 30 वर्षीय पुत्र महावीर राम की मौत हो गई थीं जबकि उसी गांव के किशोर राम के पुत्र भूषण राम घायल हो गए थे। मृतक की मां चांदमती देवी के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। मृतक के एक पांच वर्ष नकी बेटी है।
यह भी पढ़े
विजया देवी मांझी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
सोहन महतो मशरख नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर हुए विजयी
रोकसाना खातुन कोपा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
राखी गुप्ता छपरा नगर निगम की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी
अमित कुमार बने बसंतपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
इमाम जाकिर अंसारी बनेे गोपालपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
चंद्रावती देवी बनी आंदर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद, पढ़े किस प्रत्याशी को कितना मिला मत
सेम्पी देवी सीवान नगर परिषद की मुख्य पार्षद पद पर हुई विजयी