सीवान में पैसा मांगने पर चलाई गोली; दुकान पर खड़े ग्राहक के गले में फंसी बुलेट

सीवान में पैसा मांगने पर चलाई गोली; दुकान पर खड़े ग्राहक के गले में फंसी बुलेट

यूपी से बिहार में शराब डिलीवरी के लिए निकला था तस्कर

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान में मतगणना खत्म होने के बाद शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे गोलियों की गड़गड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा गया। एक के बाद एक करीब 5 राउंड हुए। अंधाधुंध फायरिंग में युवक को गले में गोली लग गई।

इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया इसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल गेट पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जमकर बवाल किया।

मामला नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के समीप का है। घटना में गोली लगने के बाद घायल युवक की पहचान जय प्रकाश नगर मोहल्ला निवासी हीरालाल प्रसाद का 26 वर्षीय पुत्र शिव भोला कुमार के रूप में हुई है।

छानबीन करने पहुंची पुलिस।
छानबीन करने पहुंची पुलिस।

घायल युवक के पिता हीरालाल प्रसाद ने बताया कि हम लोग घर पर थे उनके लड़का शिव भोला कुमार बड़ी मस्जिद के पास किसी काम के लिए गया था। इसी दौरान बेखौफ बदमाशो ने एक भूंजा बेचने वाले के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक गोली उनके बेटे की गले में फंस गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद लगी भीड़।
घटना के बाद लगी भीड़।

दुकानदार तो बाल-बाल बच गया

बताया जाता है कि बड़ी मस्जिद के पास ठेला लगाकर भूजा भेजने वाले राजन कुमार के पास दबंगों ने भूजा खाने के बाद पैसा देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद भूजा दुकानदार और दबंगों के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ते बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गई।इसके बाद दबंगों ने पिस्टल निकालकर एक के बाद एक भूजा दुकानदार राजन कुमार के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया।

भूजा दुकानदार तो बाल-बाल बच गया लेकिन दुकान पर भूजा लेने पहुंचे युवक के गले में गोली लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत कायम हो गया। इसके बाद भूजा दुकानदार और घायल पीड़ित के परिजनों ने बवाल काटना शुरू कर दिया।

घटना में पीड़ित युवक को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक के गले में गोली फंसे होने की बात कहते हुए हायर सेंटर पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।

सीवान में न्यू ईयर का पार्टी मनाने के लिए मछली के फोम वाले कैरेट में छिपाकर ले जा रहे विदेशी ब्रांड की शराब के साथ एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्कर के पास भारी मात्रा में ब्रांडी विदेशी शराब मिले है।

इसे नववर्ष की पार्टी के लिए ग्राहकों से मिले आर्डर पर डिलीवरी करने के लिए ले जा रहा था। मामला जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट की है। वहीं पकड़े गए इस शराब तस्कर की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र का लालबाबू साहनी का 22 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है।

पकड़े गए शराब तस्कर के पास से पुलिस ने मैग डोलस का 48 पीस,आफिसर च्वाइस का 45 पीस शराब बरामद किया है। हालांकि सबसे अहम बात यह है कि शराब तस्कर पुलिसकर्मियों से बचने के लिए मछली के फॉर्म नुमा कैरेट में अंदर छिपाकर शराब ले जा रहा था।

पहले तो पुलिस कर्मियों ने उसे मछली वाला समझकर जाने दिया। लेकिन शराब तस्कर के हुलिया को देख उन्हें शंका हुई तो उसे जांच के लिए उनकी बाइक को रोक दिया। जब मछली वाले कैरेट को खोल कर देखा गया है तो उसमें अंदर की तरफ छिपाकर रखे विदेशी ब्रांडी शराब में जिसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

यूपी से शराब लेकर सीवान में सप्लाई करने आ रहा था तस्कर

पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर सीवान में होम डिलीवरी के लिए ग्राहकों के डिमांड पर लेकर आ रहा था। जिसके बाद शराब तस्कर को यूपी बिहार बॉर्डर के धरनी छापर चेक पोस्ट के समीप सीवान जिले के मैरवा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि सिवान और सारण में कुल मिलाकर करीब 90 से अधिक लोगों की शराब पीने से मृत्यु हो चुकी है।

सीवान में घने कोहरे की वजह से घरों में दुबके लोग, 8 डिग्री तक लुढ़का पारा

सीवान में शनिवार का दिन इस साल में अब तक का सबसे सर्द साबित हुआ। अचानक न्यूनतम तापमान का पारा लुढ़ककर 8 डिग्री सेल्सियस हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट का यह अंतर 3 डिग्री सेल्सियस का है। यानी 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान का पारा 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। इससे शनिवार को सुबह से ही कनकनी बढ़ गई। दिन में भी होने की वजह से लोग अपने अपने घरों में ही दुबके रहे।

इसके पहले बुधवार और शुक्रवार को भी जबरदस्त तरीके से ठंड देखने को मिली। बुधवार को सिर्फ न्यूनतम तापमान का पारा ही गिरा है। अधिकतम तापमान का पारा भी लगभग 2 डिग्री सेल्सियस नीचे खिसक गया। यही कारण रहा कि शनिवार का दिन अब तक का सबसे सर्द दिन साबित हुआ।

शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि 24 घंटे पहले अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस था। शनिवार को सबसे अधिक ठंड महसूस होने का कारण पहुआ हवा ने लोगों के शरीर में सिहरन बढ़ा दी। रिपोर्ट के अनुसार सीवान में पछुआ हवा लगभग 10 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से चलती रही। सुबह काफी घना कोहरा था। मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का कुहासा रहेगा और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

शीतलहर से किसानों के चेहरे खिले

जानकर किसान बता रहे है की इस बार सुरुआती सीतलहार की वजह से गेहूं की पैदावार अच्छी होने की उम्मीद है। लेकिन उन्हें यह भी डर है की ज्यादा सीतलहर रहा तो उनके फसलों को नुकसान होने की संभावना है। पाला मारके की डर भी सता रही है। अभी खेतों में सरसों व गेंहू की फसल लहलहा रही है।

जगह जगहों पे अलाव बना सहारा

कड़ाके की ठंड में अलाव हो मात्र एक सहारा है।सीवान जिले के ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश जगहों पर नौजवान बुजुर्ग अलाव तापते नजर आ रहे है। शाम पांच बजे के बाद सड़कों पे सन्नाटा पसर जा रहे है। ठंड की वजह से किसान दोपहर तक अपना काम निपटा रहे है। आलम यह है की शाम 7 बजते बजते ग्रामीण क्षेत्र की सारी दुकानें बंद हो जा रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!