अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने भगवानपुर में लक्ष्मी खाद बीज भंडार की किया जांच
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में यूरिया के काला बाजारी के शिकायत पर शनिवार को संयुक्त निदेशक सारण प्रमंडल संजय कुमार के निर्देश पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी प्रखंड के सारी पट्टी गांव स्थित लक्ष्मी खाद बीज भंडार का जांच किया।
जांच अधिकारी ने यूरिया खाद सहित अन्य खाद के स्टॉक, बैच नंबर,वितरण पंजी , पाश मशीन सहित अन्य आवश्यक पंजी की जांच किया तथा दुकानदार गुड्डू कुमार रस्तोगी से पूछताछ में किया।जांच के बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता सुरेंद्र राय के द्वारा उक्त दुकान से यूरिया खाद की खरीददारी नहीं की गई।
वही दुकान पर यूरिया के लिए पहुंचे किसानों ने भी शिकायत को निराधार बताया । जांच के क्रम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित प्रखंड कृषि कार्यालय कर्मियों को निर्देश दिया की सभी खाद बीज के दुकानो का निगरानी करें तथा सभी दुकानदार किसान को खाद दे तो पॉस मशीन से दो प्रति में रसीद निकाले जिसमे एक प्रति दुकानदार के पास रहेगा और एक प्रति किसान को देना आवश्यक है। इस अवसर पर कृषि समन्वयक सोनू कुमार , प्रमोद कुमार , कृषि सलाहकार अब्दुल कादिर भी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
साल के अंतिम दिन IPS अफसरों का ताबड़तोड़ तबादलाः DG-ADG-IG-DIG बदले गए, देखें सूची
साइबर क्राइम की शिकार हुई महिला, खाते से दो लाख उड़ाए
सीवान के महावीरी विजयहाता में जम्बूरी की पूरी तैयारी संपन्न
सीवान में पैसा मांगने पर चलाई गोली; दुकान पर खड़े ग्राहक के गले में फंसी बुलेट
निमोनिया के कारण शिशुओं में होने वाले मृत्यु को रोकने में पीसीवी के टीके कारगर