मशरक की खबरें : पकड़ी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में भाई से जमीनी विवाद को लेकर एक भाई को आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैस होकर जमकर मारपीट कर घायल कर दिया गया जिन्हें घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान पकड़ी गांव निवासी स्व रामजतन ठाकुर की 58 वर्षीय पुत्र सुरेन्द्र ठाकुर के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभिनव आनंद ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि ज़मीनी विवाद को लेकर हमारे अपने सहोदर भाई के ही आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे और हथियार से लैस होकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक में रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक पार्वती कमर्शियल कंपलेक्स के नीचे और उपेन्द्र पेट्रोलियम के समीप रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट का शनिवार को फीता काट और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह और नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर प्रबंधन द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस दौरान स्टोर मैनेजर ने बताया कि यह स्टोर सुबह 7 बजे से शाम के 8 बजे तक प्रतिदिन खुला रहेगा।
वही उन्होंने कहा कि एक ही छत के नीचे खाद्य सामग्री ग्रॉसरी आइटम, फल, दूध, सब्जी किफायती दरों पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि रिलायंस का स्मार्ट प्वाइंट मशरक में खुलना गौरव की बात है इसमें घरेलू जरूरत का सभी सामान एक छत के नीचे किफायती दरों पर मिलेगा यहा मिलने वाले सामान पर गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया जाएगा।
वही नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो ने बताया कि आज जब दुनिया लगातार आधुनिक होती जा रही है वही रिलायंस कंपनी का स्टोर मशरक में खुलना अपने आप में गौरव की बात है सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्टोर में लोगों को वैरायटी चुनने का अवसर मिलता है फिर रिलायंस तो अपने आप में ब्रांड हैं।
दुरगौली में प्रधानाध्यापक के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय में दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुरगौली कन्या मे कार्यरत प्रधानाध्यापक अर्चना कुमारी के सेवानिवृत होने पर शनिवार को विद्यालय परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रामेश्वर पाण्डेय ने किया, वहीं संचालन शिक्षक मोहन साह ने किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,बीडीसी शशी भूषण सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच पारस पाण्डेय मौजूद रहे।
मौके पर शिक्षक मोहन साह ने बताया कि विद्यालय परिवार सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक के कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। उन्हें अंग वस्त्र समेत अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक अरविंद चौहान, विश्वजीत सिंह, संजीव सिंह,मनोज पाण्डेय, अंशु कुमारी, उर्मिला देवी, अभिषेक कुमार गुप्ता मौजूद रहे।
बनियापुर राजद विधायक के पिता की 15 वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बड़हिया टोला गांव में शनिवार को महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह और बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के पिता तथा छपरा पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह, तरैया विधानसभा से प्रत्याशी रहें युवराज सुधीर सिंह के दादा जी स्व बाबा बासुदेव सिंह की 15 वी पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्व बाबा बासुदेव सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अनुभवों को याद किया गया।
इस अवसर पर विशेष भोज का आयोजन किया गया । मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,बीडीसी संजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद समेत क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व राजनितिक दलों के सैकड़ों लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा स्व बाबा बासुदेव सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
मशरक नगर पंचायत के वार्ड 16 में पत्नी ने पति हराया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत के वार्ड 16 में वार्ड पार्षद पद की लड़ाई में दुर्गावती देवी ने पति राजकिशोर राय को हराया। दुर्गावती देवी ने जहा 341 मत प्राप्त कर चुनाव जीता वही पति राजकिशोर राय को महज 4 मत ही मिले। दूसरे स्थान पर 107 मत लेकर आकाश भगत रहे। बताते चले कि इस वार्ड से कुल 6 उम्मीदवार में चार पुरुष एवम दो महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे । इस रोचक लड़ाई की चर्चा शनिवार को पूरे नगर पंचायत में थी।
वही मशरक नगर पंचायत के वार्ड 3 में प्रत्याशी प्रभावती देवी के मौत के बाद चुनाव स्थगित हो गया था। अब इस वार्ड के लोगो को अपने प्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए नए तिथि के घोषणा का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़े
आलू की फसल में झुलसा रोग से बचाव का कृषि विज्ञान केंद्र ने किया सजग
ढाई लीटर विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
नीतीश का साथ छोड़ना BJP के लिए बना वरदान
अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने भगवानपुर में लक्ष्मी खाद बीज भंडार की किया जांच