प्रखंड से प्रकाशित जातीय जनगणना के सूची में घोर अनियमितता : सुजीत कुमार

प्रखंड से प्रकाशित जातीय जनगणना के सूची में घोर अनियमितता : सुजीत कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अधीन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षक को रखना पड़ सकता है महंगा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता सुजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सारण जिले में हो रहा है जातीय जनगणना की सूची प्रकाशन में भारी अनियमितता बरती गई है मालूम हो कि पूर्व में जनगणना कार्य में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक एवं प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के शिक्षकों को और प्राग्रक के रूप में नियुक्त किया गया था ।

इस बार जातीय जनगणना में प्रखंड स्तर पर मिलीभगत के कारण कई प्रखंडों में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के अधीन कार्य करने के लिए प्रगणक के रूप में नियुक्त कर दिया गया जो कहीं से सही प्रतीत नहीं हो रहा है। इसमें कहीं ना कहीं पदाधिकारी की मिलीभगत स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है जो कि उच्च विद्यालय के शिक्षकों का कैडर बड़ा है एवं प्राथमिक

विद्यालय के शिक्षकों का कैडर कम होने के कारण पूर्व में उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रूप में रखा गया था और उनके अंडर में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियुक्त किया गया था मगर सारण जिले के कई प्रखंडों में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक और उनके अधीन उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित कई शिक्षकों को रख कर सूची प्रकाशित की गई जिसमें कहीं ना कहीं घोर अनियमितता बरती गई है ।

इसमें सुधार नहीं किया गया तो निश्चित रूप से जातीय जनगणना कार्य बाधित हो सकती है । संघ के नेताओं ने जिला प्रशासन से अतिशीघ्र सूची में त्रुटि सुधार कर उच्च विद्यालय के शिक्षकों को पर्यवेक्षक के रुप में नियुक्ति किया जाए ।जिससे जातीय जनगणना अति शीघ्र हो सके । छोभ व्यक्त करने में मुख्य रूप से सुनील कुमार आशुतोष मिश्रा उत्तम कुमार शशीकांत मनीष भारती पंकज कुमार मनोज यादव ज्योति भूषण सिंह डॉ राजेंद्र सिंह गौरीशंकर विनोद ठाकुर पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण सिद्धार्थ कुमार अवधेश यादव इत्यादि सैकड़ों शिक्षकों ने इसका पुरजोर विरोध किया।

यह भी पढ़े

2022 का बिहार,सियासत, समाज, कला, कंट्रोवर्सी और खेल

सारण (छपरा) की मेयर राखी गुप्ता रह चुकी है मॉडल

 लोडेड ट्रक ने 68 वर्षीय एक साइकिल सवार व़ृद्ध को रौंदा 

पूर्व मुखिया के निधन से शोक 

Leave a Reply

error: Content is protected !!