तस्करों ने पार की क्रूरता की हद! एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जाये जा रहे थे 53 मवेशी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में मवेशी तस्करों ने क्रूरता की हद पार कर दी है. दरअसल इन दिनों पूर्णिया और सीमांचल के अन्य इलाके मवेशी तस्करी का बड़ा अड्डा बन गए हैं. तभी तो इन इलाकों में आए दिन मवेशियों की तस्करी का खुलासा होता रहता है. शुक्रवार को पूर्णिया के बायसी थाना इलाके में एक बार फिर पुलिस और स्थानीय हिंदू संगठनों की मदद से एक ट्रक मवेशियों को बरामद किया. दरअसल एक ट्रक में बेरहमी से ठूंस-ठूंस कर 53 गायों को रखा गया था, जिन्हें तस्करी के लिए बंगाल ले जाया जा रहा था.
इसी दौरान पूर्णिया के बायसी थाना के चरैया में एनएच 31 पर बेरहमी से ट्रक में रखे गए मवेशियों को बरामद किया गया. इस बारे में बायसी के थाना प्रभारी आर के चौधरी ने बताया कि कुहासा के कारण ड्राइवर और तस्कर भाग गया. जब ट्रक को थाना लाने के बाद जांच की गयी तो उसमें 53 गाय लदी थी. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक बंगाल की ओर जा रहा था.
थोड़ी देर होती तो…
इस मामले में बायसी थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है . वही विश्व हिंदू संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मोनू ने कहा कि उनको दिल्ली से सूचना मिली कि ट्रक में बड़ी बेरहमी से लादकर एक ट्रक मवेशी बंगाल लेकर जा रहा है. पुलिस के सहयोग से उन्होंने चरैया में ट्रक पकड़ा तो देखा कि ट्रक में कुल 53 गाय थीं, जिनकी हालत काफी खराब थी. अगर ट्रक को कुछ देर और नहीं पकड़ा जाता तो वह बंगाल चला जाता. जहां से बांग्लादेश भी भेजे जाने की बात सामने आती है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गायों को ले जाया जा रहा था, उससे उनकी मौत हो सकती थी. उसने प्रशासन से इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पूर्णिया और सीमांचल के रास्ते अक्सर गाय और मवेशी की तस्करी कर बंगाल और बांग्लादेश लेकर जाता है. कई बार तो पुलिस तस्करों को पकड़ लेती है. लेकिन आए दिन इस तरह की तस्करी होती रहती है जिसमे कुछ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत बताई जाती है .बहरहाल देखना है कि आगे पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.
- यह भी पढ़े……..
- बिहार के सिवान में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार
- बिहार के सीवान में कार और ऑटो में भीषण टक्कर,4 की स्थिति गंभीर
- सांसद ने किया कॉलेज भवन तथा ग्रामीण सड़क का उद्घाटन