नये वर्ष पर महेंद्रानाथ मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़
श्रीनारद मीडिया, सिसवन, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के महेंद्रानाथ मंदिर में वर्ष 2023 के प्रथम दिन दर्शकों की भीड़ लगी रही । रसूलपुर क्षेत्र के योगिया गाँव निवासी राष्ट्रीय एथलीट व झारखण्ड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश संजोयक विकास सिंह नववर्ष के अवसर पर सपरिवार पुजा-अर्चना करने के लिए ऐतिहासिक बाबा महेन्दनाथ मंदिर पहुंचे.
उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर पुजा करने के साथ ही क्षेत्र के सभी लोगों कि कुशलता कि दुआ कि, साथ ही बल्लेबाज ऋषव पंत के जल्द स्वास्थ्य होने के लिए भी मन्नत मांगे. उसके साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर के बारे में विशेष तरह कि जानकारी भी दी. परिसर के आस परिसर में अनेको छोटे और बड़े घंटियों से भरा हुआ हुआ अलग भवन जिसमे लोग अपने मनोकामना पूरी होने पे घंटिया बांधते है विशेष आकर्षण है।
बाबा महेन्द्रनाथ के भक्तगण यहाँ खड़े होकर अपनी तस्वीर लेते है। शादी विवाह के मुहूर्त वाले दिनो में अनेको वर- वधू पक्ष के परिजन आकर एक दूसरे से मिलते है तथा अनेको जोड़े बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर में अपने परिजनों की उपस्थति में परिणय सूत्र में बंधते है । हज़ारो की संख्या में नवविवाहित जोड़ा और उनके परिजन बाबा महेन्द्रनाथ का आशीर्वाद लेने आते है।
यह भी पढ़े
Raghunathpur : क्रिकेट महाकुम्भ के अंतिम लीग मैच में बनारस ने रघुनाथपुर को पांच विकेट से हराया
शादीशुदा युवती के साथ कमरे में मिला प्रेमी
तस्करों ने पार की क्रूरता की हद! एक ट्रक में ठूंस-ठूंस कर ले जाये जा रहे थे 53 मवेशी
जन्म दिवस के अवसर पर हुआ कार्यक्रम
बिहार के सिवान में व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले गिरफ्तार