मशरक की खबरें :  सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण 

मशरक की खबरें :  सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सिविल सर्जन डा. सागर दुलाल सिन्हा ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में अस्पताल की विधि व्यवस्था का जायजा लिया। सबसे पहले सिविल सर्जन ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया।

इसके बाद साफ-सफाई, आपातकालीन कक्ष, दवा भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष आदि का जायजा लिया। इस दौरान प्रसव में भर्ती एक महिला से पूछताछ कर हाल चाल जाना। वही ओपीडी में मरीजों को भी देखा और पूछताछ की। उन्होंने बेड व उपकरणों की उपलब्धता देखी।

मौके पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.गोपाल कृष्ण व स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार को कोरोना जांच व टीकाकरण अभियान समय पर करने एवं अस्पताल के कार्यो के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मौके पर डॉ संजय कुमार , बीसीएम लव कुश कुमार,बीपीएम कुमुद रंजन समेत अन्य मौजूद रहें।

 

जाति आधारित गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन !

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरख प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को जाति आधारित गणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन हुआ ! प्रशिक्षण शिविर में चांद कुदरिया, कर्ण कुदरिया, डुमरसन, अरना, बंगरा, कवलपुरा एवं बहरौली पंचायत में प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक एवं प्रगणक उपस्थित हुए । कार्यशाला का विधिवत् उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. आशिफ ने किया। इस दौरान उन्होंने अपने संशोधन में कहा कि बिहार जाति गणना को सफल बनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सभी लोग सजगता के साथ कार्य करें और इसकी समयबद्धता एवं अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए ससमय एवं सफलतापूर्वक निष्पादन करना सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गणना के समय यह आवश्यक है कि सभी फील्ड ट्रेनर, पर्यवेक्षक एवं प्रगणक एक निश्चित परिचय पत्र के साथ क्षेत्र में जाएं ताकि कोई दूसरा व्यक्ति इस प्रक्रिया में शामिल न हो सके और सामान्य जन से परिचय पत्र के आधार पर कर्मियों को कार्य करने में सहयोग प्राप्त हो सके। निर्देश दिया गया कि प्रगणक एवं पर्यवेक्षक का प्रशिक्षण होते ही क्षेत्र का वे लोग होमवर्क कर ले ताकि किसी भी तरह की गलती की संभावना ना हो।

प्रशिक्षण में फील्ड मास्टर ट्रेनर पिंटू रंजन ने बताया कि जाति गणना का प्रथम चरण- मकान सूचीकरण एवं नंबरीकरण का होगा, जो 7 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा। इसमें गणना क्षेत्र का निर्धारण, गृह संख्या का निर्धारण एवं संक्षिप्त गृह पंजी को तैयार किया जाना है। प्रथम चरण में मकान सूचीकरण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। प्रशिक्षण में उपयोग में लाए जाने वाले परिपत्रों यथा संक्षिप्त मकान सूची, प्रगणक नक्शा, पर्यवेक्षकीय नक्शा आदि के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। इस कार्यशाला में फील्ड ट्रेनर के रूप में रहमत अली मंसूरी, रामाशंकर साहनी, अरुण कुमार पाठक, संतोष कुमार सिंह, प्रमोद उपाध्याय, अजीत कुमार सिंह, रफीउद्दीन हैदर, चंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।

 

 

महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन पर मशरक में लोगों ने दी बधाई

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के 63 वे जन्मदिन पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवों से बधाई देने वालों का ताता लग गया। लोगों ने फोन पर और जलालपुर आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी।

मौके पर मशरक प्रखंड मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने महाराजगंज का मान पूरे देश में बढ़ाया है। बधाई देने वालों में वरिष्ठ नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,जिला प्रवक्ता त्रिभुवन तिवारी,मशरक मंडल अध्यक्ष

बीरबल प्रसाद कुशवाहा,बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी अमर सिंह, सोनौली पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार, बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष नंदन बाबा,भाजपा मंडल महामंत्री धीरज कुमार सिंह, श्याम बिहारी सिंह समेत अन्य रहें।

 

 

मशरक नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद को महाराजगंज भाजपा सांसद ने मिठाई खिलाकर किया अभिनंदन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक नगर पंचायत के नव निर्वाचित मुख्य पार्षद का सोमवार को जलालपुर महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नव निर्वाचित मुख्य पार्षद सोहन महतो को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जीत की खुशी का इजहार किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

मौके पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी अमर सिंह, सोनौली मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार,भाजपा मशरक मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा समेत दर्जनों प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित रहे। वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि मशरक की जनता ने भयमुक्त होकर मतदान किया और धन बल तथा बाहुबल को परास्त किया।

यह भी पढ़े

Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण

रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया

स्वान दस्ता के सहयोग से दो ड्राम शराब और 11 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त

हैप्पी न्यू इयर 2023 में आइए ना हमारा बिहार, अनोखें अंदाज में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने दी नए साल की बधाई

सुलताना मदरसा में पढ़ाई कर रहा बच्चा गायब

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!