जिले के जन जन तक पहुंचानी है श्रीरामकथा की जानकारी
अयोध्यापुरी में हुई श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
श्रीरामकथा आयोजन समिति की बैठक सीवान नगर के अयोध्यापुरी में दीपक कुमार सिंह के आवास पर सोमवार की रात्रि हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष डा0 रामेश्वर सिंह ने कहा कि 2 मई से 10 मई तक गांधी मैदान में आयोजित श्रीराजन जी महाराज के श्रीमुख से श्रीरामकथा में जिले के हर जनता को शामिल होना चाहिए। उन्होंने जिले के धमानुरानी जनता से अपील किया कि वे इस कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें तथा इस कथा में तन, मन, धन से सहयोग देकर सहभागी बने।
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक जादूगर विजय ने कहा कि अब हमारे पास समय कम है और तैयारी ज्यादा करनी है। उन्होंने कहा कि कथा के प्रचार प्रसार के लिए मकर संक्रांति के बाद सीवान नगर सहित जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम की होर्डिंग लग जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कथा को ऐतिहासिक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना हर सदस्य का दायित्व है।
समिति के महामंत्री डा0 राकेश कुमार तिवारी ने कथा स्थल पर पंडाल के प्रारूप पर चर्चा करते हुए कहा कि पंडाल में बैठने के लिए ऐसा व्यवस्था होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को तीन घंटा बैठने में परेशानी न हो। इसके लिए पूरे पंडाल में नीचे गदा बिछाने पर सहमति सभी लोगों ने दिया। बैठक में स्वर्ण व्यवसायी रूपेश सोनी ने कहा कि कथा के दौरान देश के विभिन्न स्थानों से आने वाले श्रद्धालुओं को रहने, खाने की व्यवस्था के साथ महाराज जी के आवासन की स्थल भी चिन्हित कर लेनी चाहिए। ताकि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।
बैठक में जीरादेई प्रखंड के कथा प्रमुख दीपक सिंह ने 21 हजार रूपये की सहयोग राशि प्रदान किया। उन्होंने जिले के लोगों से सहयोग करने का अपील भी किया।
बैठक में राजेश पांडेय, विकास दीक्षित, नंद कुमार द्विवेदी, डा0 पूर्णेंदु कुमार मिश्रा, प्रेमशंकर सिंह, डा0 आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा