हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पब्लिक को जल्द सुविधा पहुंचाने की कोशिश, बाइक भी खरीदेगी पुलिस डिपार्टमेंट
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
राजधानी पटना समेत बिहार में बहुत सारे ऐसे इलाके हैं, जो तंग और सकरी गलियों में बसे हैं। चाहे कितनी भी बड़ी इमरजेंसी हो, वहां बड़ी गाड़ियां पहुंच ही नहीं सकती। रास्ते ऐसे होते हैं कि वहां सिर्फ बाइक ही जा सकती है। ऐसे में पब्लिक को पुलिस या एंबुलेंस की इमरजेंसी सुविधा मिल नहीं पाती है।
इस बात का ध्यान बिहार पुलिस को भी है। यही वजह है कि इमरजेंसी रिस्पांस सर्विस सिस्टम (ERSS)-112 के सेकेंड फेज को शुरू करने से पहले बिहार पुलिस मुख्यालय कई चीजों पर बारीकी के साथ ध्यान दे रहा है।
एडीजी ने किया खुलासा
ERSS-112 का सेकेंड वैसे तो पिछले महीने दिसंबर में ही शुरू होने वाली थी। मगर, इसमें देरी होगी। अब इसमें देरी का कारण क्या है? जब इस बारे में ADG मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार से पूछा गया तो उन्होंने एक बड़ी बात बताई। इनके अनुसार सेकेंड फेज के लिए कुछ पद स्वीकृत किए गए हैं। विधिवत तरीके से पद सृजित हो जाएंगे। इसके लिए और भी गाड़ियां लेनी है। अब नई गाड़ियों किस तरह की लेनी है, इसके लिए कुछ मंतव्य जुटाए गए हैं और कुछ आने बाकी हैं।
सेकेंड फेज में बाइक लाएंगे
बड़ी बात ये है कि सेकेंड फेज में हम बाइक को भी इंट्रोड्यूस करेंगे। क्योंकि, बहुत सारी ऐसी गलियां और इलाके हैं, जहां पर बड़ी गाड़ी नहीं पहुंच सकती है। इसलिए बाइक खरीदा जाएगा। बाइक की संख्या क्या होगी? इस पर कितने लोग जाएंगे? कैसे जाएंगे? इसके लिए पुलिस डिपार्टमेंट वर्कआउट कर रही है। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन बहुत जल्द 112 का सेकेंड फेज आएगा।
ADG ने दावा किया कि ERSS-112 एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके फेज – 1 के तहत कुल 400 गाड़ियां खरीदी गई थीं। जिसमें केवल पटना जिला को 100 गाड़ियां उपलब्ध कराई गई थी। ये गाड़ियां कई तरह के उपकरणों से लैश हैं। आम जनता की सुविधा के लिए ERSS-112 का बहुत बड़ा योगदान है। बिहार पुलिस और आगे बढ़ाएगी। शुरुआत के बाद से ERSS-112 की उपलब्धियां भरी पड़ी हैं। अब तक कई लोगों की जान बचाई गई है। जिसमें महिलाएं, लड़कियां, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं
यह भी पढ़े
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा
वालीबाल मैच में महम्मदपुर ने माधोपुर को 3-2 से हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
क्रिकेट फाइनल मैच में लौवान ने अटखंभा को तीन रन से हराया
भाजपा नेता ने सीओ को आवेदन देकर अलाव जलवाने का किया मांग