भगवानपुर हाट की खबरें : मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से आगमन को ले डीएम एसपी ने किया विभिन्न स्थलों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुरहाट, सीवान (बिहार):
8 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा सड़क मार्ग से होने को ले बुधवार को डी एम अमित कुमार पांडेय , एस पी शैलेश कुमार सिन्हा सहित आधा दर्जन अधिकारियों में भगवानपुर थाना सीमा एन एच 227 ए पर अवस्थित बनसोही बुनियादी विद्यालय सीमा तक निरीक्षण किया । ऐसा माना जाता है की अगर मुख्यमंत्री का आगमन सड़क मार्ग से होगा तो सिवान जिला प्रशासन बुनियादी विद्यालय बनसोही में कार्केट लगाएगा ।
इस दौरान अधिकारियों ने मार्ग में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े बाजारों चौक चौराहों का भी जायजा लिया । जिसमे हसनपुरा , माघर, खैरवा नथु मोड़ , मलमलिया आदि का भी जायजा लिया । इससे पहले जिलाधिकारी का आगमन कृषि विज्ञान केंद्र में इसी तैयारी के संबंध में होना था लेकिन मुख्यमंत्री का संभावित आगमन सड़क मार्ग से होने की सूचना पर सिवान मसरक मार्ग एन एच 227 ए का ही निरीक्षण किया । इस अवसर पर एस डी ओ महाराजगंज संजय कुमार , एस डी पी ओ पोलस्त कुमार , बी डी ओ डॉ कुंदन , थानाध्यक्ष संजीव कुमार आदि उपस्थित थे ।
बारह लाख रुपये लेकर जमीन नहीं देने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुरहाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव में बालेश्वर महतो के आवेदन पर मंगलवार को रामपुर कोठी के एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध जमीन बेंचने के लिए बारह लाख रुपये लेकर एग्रीमेंट बनाने के बाद भी जमीन रजिस्ट्री करने से इनकार करने पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि आवेदक बालेश्वर महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए रामपुर कोठी गांव के राजकुमार राम, उनके पिता जूठन राम तथा मां झुना देवी को आरोपित करते हुए कहा है कि उक्त तीनों लोग अपना जमीन रजिस्ट्री करने के लिए एग्रीमेंट बनाकर बारह लाख रुपये ले लिए और अब जमीन रजिस्ट्री करने से इंकार कर रहे हैं। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
जिले के जन जन तक पहुंचानी है श्रीरामकथा की जानकारी
सिसवन की खबरें : जाति आधारित गणना का दिया गया प्रशिक्षण
हर इलाके और गलियों में पहुंचेगी ERSS-112 की सुविधा
पुलिस ने दो लीटर देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा