सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
पंजवार के कर्मयोगी स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला सहित अन्य को दिया गया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान ,2023
✍️गणेश दत्त पाठक
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में सीवान के महान शिक्षाविद् और फिरंगी हुकूमत के दौर में शिक्षा, सेवा और संगीत की त्रिवेणी बहाने वाले स्वर्गीय वैद्यनाथ प्रसाद यानी दाढ़ी बाबा की जयंती। लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन द्वारा दाढ़ी बाबा के पावन स्मृति को नमन करने के लिए यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को रखा गया था।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों के भाषण प्रतियोगिता में भाग लेकर शोध पूर्ण बातें बोलकर और वक़्तागण द्वारा भावपूर्ण उदगार व्यक्त करने तथा दाढ़ी बाबा की स्मृति में समाज के प्रति बेपनाह लगाव रखने वाले व्यक्तित्व के सम्मानित करने से माहौल ऐसा बना कि दाढ़ी बाबा के सिर्फ पावन स्मृति को नमन ही नहीं किया गया अपितु सभा में दाढ़ी बाबा शिद्दत से महसूस किये गए और उनके वसूलों पर चलने का संकल्प भी लिया गया। भला इससे बेहतर श्रद्धांजलि दाढ़ी बाबा के लिए और क्या हो सकती थी?
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। अतिथियों ने दाढ़ी बाबा और सावित्री बाई फुले के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। मालूम हो कि महिला शिक्षा की प्रबल पैरोकार सावित्री बाई फुले की जयंती भी आज ही थी। स्वागत भाषण देते हुए यूनिटी पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर शाहनवाज आलम ने कार्यक्रम के आयोजन के लक्ष्य दाढ़ी बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व के सुमिरन को बताया ताकि ज़िन्दगी को नई रोशनी मिल सके।
कार्यक्रम में दाढ़ी बाबा के वसूलों को धरातल पर लाने वाले व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया। दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान से पंजवार के कर्मयोगी स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला, मूक बधिर स्कूल के संचालक श्री आशुतोष गिरि और श्रेयान्शी, इक़्रा ग्रुप संस्थान के अध्यक्ष ऐनुल हक, सिराजुल उलूम के प्राचार्य मुफ़्ती रहमान, और प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यार्थियों को निः शुल्क सहायता पहुचांने वाले हामिद अली, प्रकाश कुमार और अबरार अहमद को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय घनश्याम शुक्ला जी के सम्मान को पंजवार से आए उनके पुत्र प्रमोद शुक्ला ने प्राप्त किया।
दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समरोह को मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित करते हुए प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ पाठक ने कहा कि आज समय तेजी से बदल रहा है। ऐसे में स्कूली छात्रों के बीच दाढ़ी बाबा जैसे महान व्यक्तित्व को याद करना एक शानदार परिणाम देगा। उन्होंने दाढ़ी बाबा के संस्मरणों को बड़े ही भावुक अंदाज़ में सुनाया। एमआईटी के प्रोफेसर श्री प्रकाश ने भी दाढ़ी बाबा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मैं यानी गणेश दत्त पाठक ने दाढ़ी बाबा के शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति लगाव के बारे में बताया और शिक्षा के व्यापक, समाधान परक दृष्टिकोण पर अपने विचार प्रकट किये।
मुफ़्ती रहमान साहब ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। डॉक्टर के एहतेशाम ने दाढ़ी बाबा के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सिवान के सन्दर्भ में उनके महान योगदान पर बात करते हुए मालवीय जी से उनकी तुलना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हर महापुरुष का व्यक्तित्व अद्वितीय होता है। फिर हम तुलना कैसे कर सकते हैं? डॉक्टर शादाब ने पढ़ाई के दौरान पीछे रहने वाले छात्रों पर ध्यान नहीं देने पर सवाल उठाते हुए दाढ़ी बाबा के शिक्षा के प्रति समावेशी सोच के पालन का आग्रह किया।
छात्रों ने अपने भाषणों से दाढ़ी बाबा के व्यक्तित्व और कृतित्व को जीवन्त कर दिया। लायंस क्लब के जोन अध्यक्ष श्री अरविन्द पाठक सहित अन्य सदस्यों डॉक्टर आशुतोष दिनेन्द्र, डॉक्टर अविनाश चन्द्र, जावेद रहमान, दूरजय शंकर, मोहम्मद सादिक, अब्दुल हमीद आदि ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये।
कार्यक्रम का शानदार संचालन कृति तिवारी ने किया। आभार ज्ञापन लायंस क्लब के अध्यक्ष श्री रुपेश कुमार ने किया। कार्यक्रम का समापन तो राष्ट्र गान के साथ हो गया। लेकिन कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति के दिलों दिमाग पर दाढ़ी बाबा जीवन्त से होते दिखें। उनके वसूलों पर चलने का संकल्प दृढ होता दिखा, जो कार्यक्रम को सार्थकता भी प्रदान कर गया।
- यह भी पढ़े……….
- एक्शन में DGP भट्टी, ADG ऑपरेशन ने डीआईजी-एसपी मांगा …डीजीपी ने तुरंत दो IPS अफसरों को किया प्रतिनियुक्त
- आतंकवाद पर सुरक्षा बलों का पूर्ण नियंत्रण-गृह मंत्रालय
- नीतीश कुमार वक्त रहते रिटायर हो जाएं, इसी में भलाई है-प्रशांत किशोर
- विश्व ब्रेल दिवस को मनाने का क्या उद्देश्य है ?
- बिहार सीवान में सामान्य से 7 डिग्री लुढ़का पारा,4 से 5 डिग्री तक तापमान में होगी गिरावट