सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने छपरा के विद्यालयों का किया भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों की आवाज (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ) महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर छपरा शहर के विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों एवं मदरसों में भ्रमण कर शिक्षकों से अपील किया कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्व० केदारनाथ पाण्डेय जी के बचे हुए कार्यकाल को उनके पुत्र श्री आनंद पुष्कर जी को दिया जाए ताकि पाण्डेय जी के अधूरें कार्यों को पूरा कर सकें!
चूकि आनंद पुष्कर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के गोद में पले-बढ़े है और शिक्षकों की समस्याओं से पूर्णतः अवगत हैं! श्री पुष्कर जी सारण जिले के सभी शिक्षकों ने पूर्णतः आश्वस्त किया कि इस उपचुनाव में भारी मतों से विजयी बनाएंगे! उपस्थित सभी शिक्षकों में गज़ब की उत्साह देखने को मिल रही हैं!
सभी जगहों पर शिक्षकों के आपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद के साथ सभी वर्गों के शिक्षक इनके पक्ष में गोलबंद हो रहें हैं! श्री पुष्कर जी सबसे पहले नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिलाने के लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया और कहा कि बचें हुए तीन वर्षों में शिक्षकों के जरूरी कार्यों को पूरा नहीं करते हैं तो फिर अगामी 2026 के विधान परिषद के चुनाव आपलोगो के बीच नहीं आएंगे!
इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ० ज़फ़र हुसैन, प्रकाश कुमार सिंह, डॉ० दीनबंधु शास्त्री, अखिल भारतीय माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव विजय ठाकुर, शिक्षक नेता डॉ० महात्मा गुप्ता, डॉ० जनक देव भारती, सोनपुर अनुमंडल सचिव दिलीप कुमार, अमरेन्द्र Samjh मिल्टन, प्रभारी प्रधानाध्यापक अरूण कुमार मिश्रा, रामायण प्रसाद, डॉ० रिती शाही, डॉ० मधेसवर राय, अनिल कुमार सिंह, राजीव कुमार शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित हैं!
यह भी पढ़े
अमनौर की खबरें : पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित
सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
रघुनाथपुर : कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान ने मोतिहारी को 8 विकेट से हराकर कर पहुचा फाइनल में