मशरक की खबरें : बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरख प्रखंड के बीआरसी सभागार में मशरक प्रखंड अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मासिक बैठक सह शाला-सिद्धि वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा किया गया।
इस बैठक सह वर्कशॉप में विद्यालय कंपोजिट ग्रांट, विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम एवं शाला-सिद्धि कार्यक्रम पर फोकस किया गया। शाला-सिद्धि कार्यक्रम के बारे में शाला सिद्धि के प्रखंड स्तरीय नोडल ट्रेनर पिंटू रंजन के द्वारा विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया एवं इसके सभी आयामों के बारे में प्रधानाध्यापकों को अवगत कराया गया।
साथ ही यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रधानाध्यापक समय सीमा के अंदर शाला -सिद्धि प्रपत्र भरते हुए इसके साइट पर सूचना को अंकित करें। इस बैठक में प्रमुख रूप से संजय कुमार कुशवाहा, रहमत अली मंसूरी, मोबिनउल्लाह अंसारी, राकेश सिंह, वरुण कुमार सिंह, छविनाथ त्रिपाठी, संजय सिंह, दीनानाथ साह शहीद सैकड़ों प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
जहरीली शराब पीने से मृत्यु होने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्थानों पर देखने को मिल रहे हैं शराब की खाली बोतल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों हाल ही में विगत 2 सप्ताह पहले जहरीली शराब सेवन करने से करीब 4 दर्जन लोगों की मृत्यु होने के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के कुछ स्थलों पर अंग्रेजी शराब के खाली बोतलें देखने को मिल रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण विद्या की मंदिर महंत प्रयाग दास उच्च विद्यालय खैरनपुर के परिसर के समीप है।
फिलहाल कुछ दिन पहले जहरीली शराब के शिकार होने से कई परिवारों की घर बर्बाद हो चुका है, उसके बावजूद विद्या के मंदिर के परिसर की दक्षिण दिशा के भाग में अंग्रेजी शराब इमपोरियर ब्लू का खाली बोतल एवं अफसर चॉइस 8पीएम,एवं फ्रूटी के खाली पैक देखने को मिल रहा है।
यही नहीं बीते दिनों पहले डुमरसन पोखरा के समीप फ्रूटी पैक के सैकड़ों खाली पैकेट देखने को मिला था। जो शराबबंदी की सचाई की पोल खोल रही है। वह कौन लोग हैं जो इतने बड़े हादसे के बाद भी शराब की सप्लाई कर रहे हैं। अगर शराब नहीं आ रहा है तो खाली पैकेट कैसे देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े
सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न
रघुनाथपुर : कैफ क्रिकेट एकेडमी सीवान ने मोतिहारी को 8 विकेट से हराकर कर पहुचा फाइनल में