पिकअप और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के जामो-अपराद मुख्यमार्ग के गेहुंआ पेट्रोल पंप से करीब100- 150 मीटर दक्षिण पिकअप और बाईक की टक्कर में बुधवार की सुबह बाईक सवार युवक की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल, सीवान में हो गयी।
विदित हो कि जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव के नेयाज खान का 23 वर्षीय पुत्र फैज खान अपनी अपाची बाइक से अपराध की ओर जा रहा था। फैज खान जामो थाना क्षेत्र के गेहुंआ पेट्रोल पंप से तेल लेकर अपराद की ओर जा रहा था कि वह करीब पेट्रोल पंप से 100- 150 मीटर दक्षिण गया होगा कि उसकी बाईक की टक्कर पिकअप से हो गयी।
इस टक्कर में अपाची बाइक पर सवार युवक फैज खान गंभीर रुप से घायल हो गया।स्थानीय लोगों ने इस सड़क हादसे की सूचना जामो पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जामो थानाध्यक्ष राजू कुमार और घायल के स्वजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया।
इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में ब युवक की मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया। बताया जाता है कि जामो थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में जैसे ही युवक का शव पहुंचा, स्वजनों को चीखने-चिल्लाने से पूरा माहौल गमगीन हो गया।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : अनियंत्रित ट्रक ने बेलगाड़ी को रौंदा,किसान सहित मवेशी की मौत
अवध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाई गई
सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने छपरा के विद्यालयों का किया भ्रमण
अमनौर की खबरें : पुलिस नें 278 लीटर देशी शराब के साथ धंधोंबाज़ को किया गिरफ्तार
मशरक की खबरें : बीआरसी सभागार में शिक्षक गोष्ठी सह वर्कशॉप आयोजित
सीवान में लायंस क्लब और यूनिटी एंड पीस फाउंडेशन ने आयोजित किया दाढ़ी बाबा स्मृति सम्मान समारोह
छपरा के गुदरी बाजार में चोरी के मामले पर बोले विधायक, सरकार बदलते क्राइम बढ़ना स्वाभाविक
Raghunathpur: जाति आधारित गणना के प्रथम चरण का प्रशिक्षण संपन्न