Breaking

गोलियों की आवाज से थर्राया राजधानी पटना, आपसी वर्चस्व के लिए 8 राउंड फायरिंग

गोलियों की आवाज से थर्राया राजधानी पटना, आपसी वर्चस्व के लिए 8 राउंड फायरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार की राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। इनके अंदर से पुलिस की डर खत्म होता दिख रहा है। यही वजह है कि अब ये अपराधी आसानी से जब जी चाहे तब सरेआम फायरिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में ताजा मामला बीते देर रात की है। जहां आपसी वर्चव को लेकर दो गुट में जमकर गोलीबारी हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, बीते देर रात राजधानी पटना के बाबा चौक के पास एक के बाद एक कुल 8 राउंड गोली चली है। यह गोलीबारी की मुख्य वजह आपसी वर्चव बताया जा रहा है।

इसमें दो अपराधिक गुट द्वारा गोलीबारी की गई है। बता दें कि, राजधानी पटना में जिस जगह यह फायरिंग हुई है वह पटना का वीआईपी इलाके में आता है। यह इलाका पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के अंदर आता है। हालांकि सूचना मिलने के बाद पाटलिपुत्र के साथ-साथ शास्त्री नगर थाना भी पहुंची थी। जबकि पुलिस ने जांच में पता चला कि एक गुट बाबा चौक तो दूसरा गुट रवि चौक इलाके के रहने वाला युवकों का था।

वहीं,इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों गुटों के बीच पहले जमकर मारपीट हुई उसके बाद एक के बाद एक कुल 8 राउंड फायरिंग की गई। गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग डर सहम गए। उन्हें बड़ी अनहोनी की डर सताने लगे। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलने के बाद ही पाटलिपुत्र और शास्त्री नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दो से तीन रॉड फायरिंग होने का दावा कर रही हैं। पुलिस के अनुसार फायरिंग करने वालों की पहचान हो गई है सोनू और उसके लोगों ने ही बैक टू बैक फायरिंग की है।

गौरतलब हो कि सोनू हाल में ही जेल से छूट कर आया है उसे शास्त्री नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर अपराधिक मामलों में जेल भेजा था। सोनू पर पहले भी मारपीट और फायरिंग के मामले दर्ज हैं। अब इस घटना के बाद पुलिस की टीम छापेमारी करने में जुटी हुई है पुलिस बीते रात से ही छापेमारी कर रही है लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी की कोई सूचना निकल कर सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर :  ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग

गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी 

देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर

हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC

अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर

ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करते मजा नहीं आ रहा तो चलती ट्रेन में बुक हो जाएगी एसी क्‍लास में बर्थ, जाने नियम

Leave a Reply

error: Content is protected !!