मशरक की खबरें :  प्रथम चरण के जतिगत जनगणना के लिए  मशरक प्रखंड की टीम तैयार 

मशरक की खबरें :  प्रथम चरण के जतिगत जनगणना के लिए  मशरक प्रखंड की टीम तैयार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

जातिगत जनगणना कि जानकारी देते हुए बीडीओ मो आशिफ ने कहा की प्रगणक के प्रशिक्षण का कार्य पुरा कर लिया गया है। इस कार्य से जुड़े पर्यवेक्षक के साथ भी जरुरी बैठक कर सभी डाऊट को क्लीयर किया जा चूका है । प्रत्येक प्रगणक के साथ छह से आठ प्रगणक को जोड़ा गया है । चथम चरण में कितना काम करना है और किन किन तथ्यों की जानकारी उपलब्ध करानी है यह सब कुछ स्पष्ट है । जनगणना को बेहतर ढ़ंग से पुरा कराने को लेकर प्रत्येक स्तर पर इस कार्य के लिए अधिकारियों की टीम भी क्रियाशील रहेगी।

7-21 जनवरी तक होगा प्रथम चरण

बीडीओ ने बताया कि 7 से 21 जनवरी तक जातिगत जनगणना का प्रथम चरण का कार्य संपादित किया जाना है । सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 9077 दिनांक 6 जून 2022 के क्रियान्वयन हेतु बिहार जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण मकान नंबरीकरण एवं संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण का कार्य 7 से 21 जनवरी तक की अवधि में किया जाना निर्धारित किया गया है । इस कार्य के लिए सभी गणनाकर्मी जिन्हें गणना कार्य हेतु नियुक्त किया गया है । अपनी नियुक्ति से संबंधित गणना उपगणना ब्लॉक सीमा के भीतर भ्रमण करेंगे । उक्त गणना उपगणना ब्लाक में आवासित सभी परिवारों की अपेक्षित जानकारी संक्षिप्त मकान सूची के निर्माण से संबंधित निर्धारित विहित प्रपत्र में तैयार करेंगे।

 

प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ आकांक्षा ने दिया योगदान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड कार्यालय में बीपीआरओ आकांक्षा ने गुरुवार को योगदान दिया। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर बीडीओ कार्यालय में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आकांक्षा के योगदान देने के समय प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू सहित कई अन्य पंचायत प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित रहे। नव पदास्थापित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी आकांक्षा ने कहा कि यह मेरी प्रथम योगदान हैं प्रखंड का विकास ही उनकी प्राथमिकता है। सभी का सहयोग मिलेगा तो समुचित विकास होगा।

 

चौक चौराहों पर अंचल प्रशासन ने  अलाव जलवाया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

हाड़ कंपाती ठंड को देखते हुए अंचल कार्यालय मशरक की तरफ से मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि लगातार पड़ रही कराके की ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौंक बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौंक, थाना परिसर समेत प्रखड क्षेत्र के डुमरसन, लखनपुर समेत अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।

 

जरूरतमंदों के बीच बीडीओ ने आपदा मद से बांटा  कंबल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

शीत लहर व ठंड के प्रकोप को देखते हुए मशरक प्रखंड प्रशासन द्वारा आपदा मद से गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण गुरुवार को किया गया। बीडीओ मो आसिफ ने प्रखंड क्षेत्र के बंगरा,डुमरसन, कर्ण कुदरिया पंचायत के महादलित टोला गांव में घूम-घूम कर असहाय लोगों को अपने हाथों सरकारी कंबल प्रदान किया।बीडीओ के अनुसार पहले चरण में लगभग दो दर्जन लोगों को कंबल दिया गया। ठंड को देखते हुए अन्य गरीबों व असहाय लोगों को भी प्रशासन की ओर से कंबल दिए जाएंगे।

 

 

घोघिया गांव में सड़क दुघर्टना बच्चा घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना क्षेत्र के घोघिया गांव में सड़क दुघर्टना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। घायल की पहचान घोघिया गांव निवासी ओमप्रकाश राय का 6 वर्षीय पुत्र सुरज कुमार के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वह ऑटो में सवार होकर मशरक आ रहा था कि ऑटो में पीछे से बाइक की टक्कर से ऑटो से बाहर निकल सड़क पर गिर पड़ा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़े

 सारण जिले में  9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर

रघुनाथपुर :  ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग

गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी 

देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर

हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC

अजीत उपाध्याय बने भारत जोड़ो यात्रा में यात्रा कोऑर्डिनेटर

ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करते मजा नहीं आ रहा तो चलती ट्रेन में बुक हो जाएगी एसी क्‍लास में बर्थ, जाने नियम

Leave a Reply

error: Content is protected !!