सीवान में अगले आदेश तक सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में कड़ाके की ठंड जारी है। यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक पहुंच गया है। जबकि दिन में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक मापा गया है। जिले में 5 जनवरी से अगले आदेश तक के लिए सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि आंगनबाड़ी केंद्रों के बंद रहने के बावजूद भी बच्चों को उनके घरों तक खाना पहुंचाया जाएगा। इसके लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
सड़कों पर अंधेरा जैसा नजारा
बता दें कि रात में अधिक ठंड होने की वजह से सुबह तक सड़कों पर अंधेरा जैसा नजारा है। सीवान में विजिबिलिटी 8 किलोमीटर तक दर्ज की गई है। दिन साफ नहीं होने से लोग अपने घरों में दुबके हुए है। पछुआ हवा कनकनी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के जारी रिपोर्ट के अनुसार सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज का न्यूनतम तापमान बुधवार को 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
गौरतलब है कि साल के अंतिम महीने दिसंबर में लोगों को गर्मी महसूस हो रही थी, तो वहीं अब जनवरी में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी लोगों की परेशानी का सबब बन गई है। प्रदेश के कई जिलों में सर्दी का सितम जारी है। करीब 15 जिलों में पारा पांच डिग्री के नीचे पहुंच गया है, तो वहीं सर्दी के चलते कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है।
कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित
सीवान जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरे ने अपना असर दिखाया है। एनएच सहित जिला मुख्यालय की सभी सड़कें सूनी पड़ी हुई है और आवागमन भी रुक सा गया है। लोगों की भीड़ चाय की दुकानों पर देखी जा रही है। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।
दोपहर तक सड़कें खाली पड़ी रहती है और लोग अपने घर ठिठक कर रह गए हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव सहारा बना हुआ है पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसका असर सीवान में भी देखने को मिल रहा है। सर्द हवा से बचने के लिए लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आ रहे हैं। वहीं, रात में सर्दी से बचाव के लिए हीटर की जरूरत पड़ रही है।
- यह भी पढ़े……..
- पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
- निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन भटगाई
- ठंड के आड़ में चोर तीन मवेशी एक साईकिल चोरी कर हुए फरार
- हल्द्वानी में नहीं चलेगा बुलडोजर-SC