प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने में सरकार फेल
BSSC परीक्षार्थियों की समस्याओं का समाधान किए वगैर सीएम नीतीश कुमार की “समाधान यात्रा ” मूल्यहीन: डॉ० अशोक वर्मा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० अशोक वर्मा ने बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) की परीक्षा पेपर लीक मामले की घोर निन्दा करते हुए बुधवार को राजधानी पटना में सभी पाली की परीक्षा रद करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को जायज बताया है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों पर पुलिस की कार्रवाई शर्मनाक व निंदनीय है।
बीएसएससी परीक्षा के पहले शिफ्ट का पेपर आउट होने के बाद से छात्र लगातार सभी पाली की परीक्षा रद किए जाने की मांग कर रहे हैं जिसे सरकार को अविलंब मान लेना चाहिए। परन्तु सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को बन्द करना चाहती है। सरकार की इस दमनकारी नीति का राष्ट्रीय सहयोग पार्टी विरोध करती है।
डॉ० वर्मा ने कहा कि हम छात्रों के साथ है तथा उनकी प्रतिभा को कुंठित होने से बचाने हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे। दिन-रात एक करके पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कदापि बर्दास्त नहीं किया जाएगा। डॉ० अशोक वर्मा ने स्पष्ट कहा कि बिहार में बहार लाने की अग्नि परीक्षा में नीतीश सरकार फेल हो गई है और उन्हें सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है।
यह भी पढ़े
सीवान जिले के स्कूल 7 जनवरी तक रहेंगे बंद
विदेशी यूनिवर्सिटीज को भारत में कैंपस स्थापित करने के लिए UGC की मिली मंजूरी
मौत के मामले में चीनी मिल प्रबंधन ने जारी किया फुटेज
सीवान में अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को कुचला
पटना गैंगरैप : पहले टेंट सिटी फिर मंदिर में नाबालिग से किया था गैंगरेप, तीन गिरफ्तार
23 वीं राष्ट्रीय मार्शल आर्ट चैंपियनशिप अंडर 18 में ब्रह्मस्थान के सक्षम को मिला गोल्ड मेडल
पाकिस्तान तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाया, 4 आम नागरिक मारे गए
सारण जिले में 9 जनवरी को आंएगे बिहार के मुख्यमंत्री, प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर
रघुनाथपुर : ओखल जलाकर हाड़ कपा देने वाली ठंड से बचने के लिए मजबूर है लोग
गोपालगंज पुलिस को बीती रात में मिलीं कामयाबी
देविका रानी और स्वितअस्लाफ़ रेरिख़ के जादुई जीवन पर एक नजर