सिसवन की खबरें : ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
पंच सरपंच के जिला उपाध्यक्ष नवीन सिंह कि अध्यक्षता मे शुक्रवार को प्रखंड के मेहंदार स्थित पंचायत सरकार भवन पर एक बैठक हुई।बैठक में मुख्यमंत्री के सिवान दौरे पर पंच सरपंचों के ग्यारह सुत्री मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया।इसके लिए सभी सरपंचों ने जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया।
जिला उपाध्यक्ष ने बताया कि 8 जनवरी को पचरुखी प्रखंड के सुपौली मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम होना सुनिश्चित है,जिसमे पंच सरपंचों ने सर्वसम्मति से अपनी ग्यारह सुत्री मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौपने का निर्णय लिया गया।सरपंचों ने कहा कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया तो आनेवाले चुनाव में हमलोग सरकार का विरोध करेंगे।
बैठक में सरपंच सुनील सिंह,विश्वकर्मा साह,अवधेश मांझी, योगेंद्र सिंह, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह, शशि उपाध्याय, रमेश प्रसाद, दिपक माली,लोहा सिंह, सहित दर्जनों पंच सरपंच उपस्थित थे।
शराबी को पकड़ जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
चैनपुर ओपी पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को पकड़कर जेल भेज दिया।शराबी की पहचान नयागांव निवासी उमेश शाह के रूप में हुई है।पुलिस ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ती की मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़े
केंद्र की ओर से जनगणना में अभी और होगी देरी,क्यों ?
डिजिटल यूनिवर्सिटी से गांव तक पहुंचेगी नई शिक्षा,कैसे?
विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की तैयारी में केंद्र
पिकअप ने बाईक सवार छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत
प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली रोकने में सरकार फेल