समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा
भारत यात्रा के लिए CM को करोड़ों के जेट प्लेन का इंतजार-सुशील मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर कटाक्ष कर पूछा है कि चंपारण की धरती पर पांव रखते ही जंगल सफारी कर किस समस्या का समाधान करना चाहते हैं। मुख्यमंत्री समाधान यात्रा में राजा की तरह हाव-भाव और व्यवहार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वर्षों से वहां कन्वेंशन सेंटर निर्माण अधूरा है। दरुआबारी गांव में प्रभारी मंत्री ललित यादव मुख्यमंत्री के अगवानी के लिए खडे़ थे। परंतु मुख्यमंत्री ने उपेक्षा कर न तो कोई विमर्श किया न ही उनसे कोई फीडबैक लिया। वहां भी वे जदयू कोटे के दो मंत्री से विमर्श करते नजर आए।
सिन्हा ने यह भी कहा कि जल जीवन हरियाली एवं हर घर नल योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण 80 से 85 प्रतिशत लोकधन का अपव्यय हुआ है। लेकिन मुख्यमंत्री के पास इन योजनाओं में व्याप्त 35 प्रतिशत कमीशन मांगे जाने के वायरल वीडियो की सत्यता जानने के लिए समय नहीं है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के हाव-भाव और व्यवहार से साबित हो रहा है कि राजा को अपनी प्रजा के दुखों से कोई मतलब नहीं है। इस यात्रा का उद्देश्य जनता की गाढ़ी कमाई को लुटाना, न्याय के साथ विकास को नकारना एवं राज्य में व्याप्त प्रशासनिक अराजकता, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, अपराध एवं दुष्कर्म की घटनाओं से मुंह छिपाना है।
लालू-नीतीश का ‘ठगबंधन’ अब ‘लठबंधन’ में बदलने वाला है: विजय सिन्हा
विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय सिन्हा ने बुधवार को भी जदयू और राजद के बीच हुए गठबंधन को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि जिस तरह राजद और जदयू के नेता एक-दूसरे को अपमानित कर रहे हैं उससे तय है कि यह ‘ठगबंधन’ अब ‘लठबंधन’ में बदलने वाला है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि प्रदेश की नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार 2023 पार नहीं कर पाएगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गुरुवार से शुरू हो रही समाधान यात्रा को व्यवधान यात्रा बताया था। उन्होंने सवाल करते हुए कहा था कि वे (नीतीश) किसका समाधान करेंगे? कहा कि जब वे स्थानीय जन प्रतिनिधि, विधायकों, सांसदों और लोगों से मिलेंगे ही नहीं तो क्या उसी पुरानी चौकड़ी से मिलकर समाधान करेंगे? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यह विदाई यात्रा होगी।
भारत यात्रा के लिए CM को करोड़ों के जेट प्लेन का इंतजार-सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार काला झंडा दिखाए जाने या जूता-चप्पल फेंककर विरोध प्रकट किए जाने के डर से अपनी यात्रा के दौरान कोई सभा नहीं करने वाले हैं। वे जनता से दूर रहकर केवल बंद कमरों में अफसरों से बात करेंगे।
यही नहीं, नीतीश विधानसभा के बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलने के लिए 300 करोड़ रुपये के 12-सीटर जेट विमान का इंतजार कर रहे हैं। यह विमान बिहार जैसे गरीब राज्य के पैसे से खरीदा जाना है। उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार को कोई नेता मान ही नहीं रहा है, कोई राज्य उन्हें बुला नहीं रहा है, तब वे जेट विमान से जाएंगे कहां?
मोदी ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और तेलंगाना में केसीआर न नीतीश कुमार को नेता मान रहे हैं, न वे इन क्षेत्रीय दलों के प्रमुखों को एक साथ ला सके। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव और मायावती कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने को तैयार नहीं हुए। इससे साफ है कि नीतीश कुमार की विपक्षी एकता की मुहिम फ्लाप हो चुकी है, तब वे देश-भर की यात्रा पर क्यों जाना चाहते हैं?
तेजस्वी की ताजपोशी टालते रहेंगे नीतीश : सुशील मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने बुधवार को भी बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू नेता नीतीश कुमार पर निशाना साधा था। उन्होंने नीतीश की समाधान यात्रा और तेजस्वी यादव की ताजपोशी के बहाने से हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि तेजस्वी की ताजपोशी को नीतीश साल 2025 तक टालते रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार इसलिए यात्रा पर निकल रहे हैं कि उन्हें तुरंत कुर्सी नहीं छोड़नी पड़े। वह किसी न किसी बहाने 2025 तक तेजस्वी यादव की ताजपोशी टालते रहेंगे। मोदी ने कहा कि उधर पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह मुख्यमंत्री के प्रति ‘शिखंडी, नाइट-वाचमैन, तानाशाह’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर पद छोड़ने का दबाव बना रहे हैं।
- यह भी पढ़े……
- बढ़ती ठंड ने तोड़ा 64 वर्षों का रिकार्ड,क्यों?
- सारण की खबरें : मांझी के राहुल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
- केंद्र की ओर से जनगणना में अभी और होगी देरी,क्यों ?
- विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की तैयारी में केंद्र