होटल में पैसों के लिए लड़ रही थीं निधि और अंजलि-पीड़ित के बॉयफ्रेंड
कंझावला केस के 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने सुल्तानपुरी थाने में किया सरेंडर
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कंझावला केस में एक से एक बड़े खुलासे होते जा रहे हैं. इस एक्सीडेंट में जान गंवाने वाली अंजलि के बॉयफ्रेंड ने इस बात का खुलासा किया है कि हादसे वाली रात में आखिरकार क्या हुआ था. ये शख्स भी 31 दिसंबर को होटल में अंजलि और बाकी दोस्तों के साथ मौजूद था. इसने न्यूज18 इंडिया पर खुलासा किया है कि आखिर उस रात हादसे से पहले क्या हुआ था. इस शख्स ने बताया कि अंजलि ने ही उस दिन मुझे फोन करके उस होटल में बुलाया था. मैं उससे बात नहीं कर रहा ता तो उसने लड़का भेजकर बुलाया था.
अंजलि के बॉयफ्रेंड के मुताबिक वहां पर दो रूम बुक थे जिसमें से एक में उनके कुछ दोस्त मौजूद थे और एक रूम में अंजलि और निधि मौजूद थीं. उसने बताया कि वह सब शराब पी रहे थे और फिर अंजलि और निधि में झगड़ा शुरू हो गया. दोनों में ये झगड़ा पैसों को लेकर हो रहा था, जिसमें कि निधि, अंजलि से अपने पैसे मांग रही थी. उसने बताया कि दोनों में हाथापाई हुई जिसके बाद करीब 1.30 बजे अंजलि वहां से निकल गई थी. उसने बताया कि, मैं वहां से बाद में गया था और मुझे अंजली की मौत की जानकारी मीडिया से मिली थी.
निधि ने बुक कराया था होटल का कमरा
इस मामले में इससे पहले यह भी खुलासा हुआ था कि होटल में कमरा अंजलि ने नहीं बल्कि निधि ने बुक कराया था. होटल में कमरा नंबर 104 को बुक कराने वाली निधि थी और होटल के कमरे की बुकिंग 800 रुपए में की गई थी. दिल्ली पुलिस को होटल विवान पैलेस के रजिस्टर से यह पूरी अहम जानकारी प्राप्त हुई है.
बता दें इस मामले में अब तक सात आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं. मामले के सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया. दिल्ली की एक अदालत ने कंझावला केस में छह आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
बता दें 31 दिसंबर-1 जनवरी की दरम्यानी रात को 20 साल की अंजलि सिंह की स्कूटी को कार ने टक्कर मारी थी और उसे घसीटते हुए 12 किमी तक ले गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. अंजलि का शव क्षत-विक्षत हालत में बिना कपड़ों के कंझावला की सड़क पर मिला था.
कंझावला केस के 7वें आरोपी अंकुश खन्ना ने सुल्तानपुरी थाने में किया सरेंडर
बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में कार से युवती को टक्कर मारने के बाद वाहन से घसीटने से हुई मौत के मामले में सातवें आरोपी ने शुक्रवार को सुल्तानपुरी पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी की पहचान अंकुश खन्ना के रूप में हुई है.
वहीं, दिल्ली की अदालत ने कंझावला मामले में गिरफ्तार छठे आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है पुलिस ने आशुतोष को दिन में गिरफ्तार कर लिया था. मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा पांच दिन की रिमांड मांगे जाने के बाद उन्हें तीन दिन की हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी..
गौरतलब है कि 31 दिसंबर-एक जनवरी की दरमियानी रात पीड़िता अंजलि सिंह (20) की स्कूटी को कार ने टक्कर मारी थी और उन्हें घसीटते हुए 12 किलोमीटर तक ले गए थे जिससे उनकी मौत हो गई थी. उनका शव कंझावला में सड़क पर मिला था.
सुल्तानपुरी पुलिस थाने ने दीपक खन्ना (26), अमित खन्ना (25), कृष्ण (27), मिथुन (26) और मनोज मित्तल के खिलाफ आपराधिक साजिश, गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से वाहन चलाने से मौत सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. अदालत ने बृहस्पतिवार को पांचों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी थी.
- यह भी पढ़े……
- समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा
- बढ़ती ठंड ने तोड़ा 64 वर्षों का रिकार्ड,क्यों?
- विदेशी विश्वविद्यालयों के कैंपस खोलने की तैयारी में केंद्र