स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा परिणाम घोषित नही होने से एच आर कॉलेज अमनौर के छात्रों ने कुलपति के बिरुद्ध शुक्रवार को आंदोलन छेड़ा । आक्रोशित छात्रों ने महाविधालय परिसर में जय प्रकाश विश्व बिद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर छात्रों ने किया प्रदर्शन।
छात्रों ने कुलपति के बिरुद्ध नारेवाजी भी किया।जिसका नेतृत्व सुरजीत कुमार ने किया।छात्रों का आरोप है कि सत्र 2018-21 के स्नातक पार्ट थ्री का फाइनल परीक्षा हुए तीन माह बीत गया अभी तक परिणाम का कोई आता पता तक नही है।
विश्व बिद्यालय के लापरवाही के कारण उच्च शिक्षा की पठाई बद से बदतर होते जा रहे है।छत्रो की समस्याओं को कोई सुनने वाला नही है।सरकार तो चाहती है कि समय से परिणाम न आये,जिससे छात्र नौकरी की मांग करने लगेंगे।देश मे इसी तरह छात्र बेरोजगारी दंश झेल रहे है।
छात्रों ने कहा कि एनएसएस के कार्यक्रम के दौरान कुलपति महोदय ने आश्वासन दिया था कि ससमय परीक्षा का परिणाम घोषित होगा,स्नातक के नामांकन के बाद बीसीए की नामांकन प्रारम्भ होगी तथा जल्द छात्र छात्राओं की पढ़ाई होने लगेगी लेकिन पढ़ाई की बात छोड़िए नामांकन तक नही हुआ।
कुलपति महोदय से छात्रों ने जल्द से जल्द स्नातक थर्ड पार्ट के परिणाम घोषित करने की मांग किया।प्रदर्शन करने वालो में आदित्य रंजन,सिंह,निशांत रंजन सिंह,श्याम कुमार,अंकित कुमार,सूरज कुमार,बिट्टू कुमार,नितेश कुमार,बिट्टू कुमार समेत दर्जनों छात्र शामिल थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा
बढ़ती ठंड ने तोड़ा 64 वर्षों का रिकार्ड,क्यों?
सारण की खबरें : मांझी के राहुल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
रघुनाथपुर प्रशासन अस्पताल से ध्वनि प्रदूषण को नही रोक सकता वो शराब क्या रोकेगा ?