भुसौलबा धाम मठाधीश के पिता की श्रधांजलि सभा मे जुटे दर्जनों संत महात्मा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ख़ोरी पाकर बदलू गांव में एक शोक सभा आयोजित कर पूर्वी चंपारण के भुसौलबा धाम के मठाधीश परमानन्द बाबा के पिता मून मून मिश्रा के मृत्यु पर एक श्रधंजलि सभा का आयोजन किया गया।इस सभा मे आस पास के दर्जनों संत महात्माओं ने भाग लिया।सभा की अध्यक्षता संत नारद बाबा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत आये संत महात्माओं के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इसके पश्चात सभी ने बारी बारी से मून मून मिश्रा के तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी गई।संत शिरोमणि नारद बाबा ने कहा कि मून मून मिश्रा धर्म पारायण और संत प्रबृत्ति के ब्यक्ति थे।जीव जंतुओं और प्रकृति की रक्षा के लिए लोगो को आगाह करते रहते थे।
मठाधीश परमानन्द बाबा ने कहा मेरे पिता के कृपा व मार्गदर्शन से मैं ईश्वर के शरणार्थी बना।मंच संचालन करते हुए पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा कि ये सरलता सादगी सौभ्यता सज्जन तथा समता के प्रतिमूर्ति थे।
सम्बोधन करने वालो में बबलू पांडेय,पूर्व मुखिया विजय विद्यार्थी,अशोक कुमार सिंह, उदय सत्यदेव,राजू मिश्रा,बिकाश सिंह,धर्मेंद्र सिंह,ब्रजभूषण सिंह,नन्द किशोर पांडेय,समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा
बढ़ती ठंड ने तोड़ा 64 वर्षों का रिकार्ड,क्यों?
सारण की खबरें : मांझी के राहुल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
रघुनाथपुर प्रशासन अस्पताल से ध्वनि प्रदूषण को नही रोक सकता वो शराब क्या रोकेगा ?