बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कटिहार गैंगवार के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कटिहार गैंगवार के आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गैस वितरण कर लौट रहे वेंडर से लूट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम ने कटिहार गैंगवार के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसलिए की विशेष टीम द्वारा कटिहार के कुख्यात अपराधी मोहन ठाकुर गिरोह के चार पुत्रों को गुजरात के सूरत (Gujarat, Surat) से गिरफ्तार किया गया है. मोहन ठाकुर गिरोह पर दिसंबर में कटिहार के दियारा इलाके में आपसी वर्चस्व को लेकर 5 लोगों की हत्या का गंभीर आरोप लगा है. एसटीएफ द्वारा सूरत कडोदरा थाना क्षेत्र से सुमन कुमार अमन तिवारी धीरज सिंह और अभिषेक राय को गिरफ्तार किया गया है.

कटिहार में 2 दिसंबर को हुई इन सभी की हत्या की घटना के बाद यह सभी अपराधी फरार हो गए थे और गुजरात में छिपकर रह रहे थे कि अवतार किए गए सभी अपराधी भागलपुर के प्रति थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के रहने वाले बताए जाते हैं. सुमन कुमार भी एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ भागलपुर जिला के प्रति थाना में 11 मामले कटिहार के बरारी थाना में 7 मामले और मनिहारी थाना में एक मामला दर्ज है. फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को कटिहार लाया गया है.

कटिहार में हुए गैंगवार में 5 लोगों की मौत का मामला काफी तूल पकड़ रहा था और इस को लेकर सियासत भी तेज हो गई थी, बकिया दियारा क्षेत्र में मोहना ठाकुर उर्फ मोहन ठाकुर और सुनील यादव के बीच दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी लंबे समय से गैंगवार चलता रहा है.

स्थानीय लोगों की मानें तो दियारा क्षेत्र में पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी की घटना यहां बराबर होती रहती है. दरअसल  बिहार पुलिस को सूचना मिली थी कि चारों बदमाश गुजरात राज्य के सूरत जिले के कडोदरा थाना क्षेत्र में छिपे हुए हैं, जिसके बाद बिहार पुलिस के विशेष कार्यबल की एक टीम के द्वारा गुजरात पहुंचकर क्राइम ब्रांच सूरत के सहयोग से को चारों को गिरफ्तार किया गया.

दियारा में आपसी वर्चस्व की लड़ाई व गैंगवार की घटना में कुख्यात मोहना ठाकुर की मां की भूमिका को भी पुलिस संदिग्ध मान रही है. हालांकि पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार करते हुए कहा कि जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मोहना गिरोह की पूरा हिसाब किताब व रंगदारी से वसूले गए पैसों के बंटवारे तक में मोहना की मां की भूमिका रहती थी. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मोहना गिरोह की गतिविधियों की पूरी जानकारी उसकी मां को रहती थी.

गैस वितरण कर लौट रहे वेंडर से लूट

सीवान में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने गैस सिलेंडर वेंडर से लूट की। पिस्टल के बल पर 80 हजार 575 रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना जिले के दरौली थाना क्षेत्र के विशवनिया गांव के चिमनी के पास हुई। घटना में पीड़ित वेंडर की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के मैरवा निवासी सुरेंद्र गोंड के पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। इधर, घटना के बाद पीड़ित ने दरौली थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि वह मैरवा के अंबेडकर इंडियन गैस गोदाम एजेंसी से गैस वितरण करने के लिए अपने पिकअप गाड़ी पर लाद कर एक सहयोगी मैरवा गांव निवासी गौतम राजभर को लेकर क्षेत्र में निकला था। उनके पिकअप गाड़ी पर 70 गैस सिलेंडर मौजूद थे। सभी का वितरण करने के बाद पैसा लेकर वापस एजेंसी पर लौट रहा था। वजह से दरौली थाना क्षेत्र के विशवनिया गांव के चिमनी के पास पहुंचे।

एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने उनका पीछा कर उन्हें रोक लिया। एक बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल तान दिया तो दूसरे बदमाश ने चाकू निकालकर उनकी हत्या करने की धमकी देने लगा। इससे वेंडर पूरी तरह से डर गए। इसका फायदा उठाकर अपराधियों ने गाड़ी में रखे गैस वितरण का 80,575 रुपए की लूट कर वहां से फरार हो गए। इधर, घटना के बाद पीड़ित ने शोर मचाना शुरू किया तो आस-पड़ोस के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची दरौली थाना के पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!