बाराबंंकी की खबरें : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट का हो रहा संगठन विस्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
नव वर्ष में सभी किसान भाइयों को किसान संगठनों को मीडिया वा पत्रकार बंधुओं को नव वर्ष की हार्दिक बधाई आज संगठन का विस्तार करते हुए भारतीय किसान यूनियन राधे से छोड़कर आए हमारे बीच सेठी चौधरी को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद ग्रहण कराया गया सभी किसान भाइयों ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी को फूल मालाओं से मिठाई खिलाकर बधाई दिया और कहां कि आप किसान और गरीबों और मजदूरों की लड़ाई के लिए रात दिन जी जान लगाकर किसानों की लड़ाई लड़ते रहेंगे जिला अध्यक्ष राम नारायण यादव जी ने जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठी चौधरी जी को माला पहनाकर बधाई दिया मौके पर जिला प्रभारी आफताब आलम जी जिला उपाध्यक्ष रामचंद्र भैया जिला महामंत्री अमित सोनी राम दत्त शर्मा तहसील अध्यक्ष सिरौलीगौसपुर तहसील अध्यक्ष नवाबगंज राम तीरथ वर्मा सिरौलीगौसपुर ब्लॉक अध्यक्ष जग प्रसाद यादव जी ब्लॉक संगठन मंत्री उदय राज ग्राम अध्यक्ष विपिन राजपूत जिला प्रवक्ता देवी प्रसाद गुप्ता जी महिला जिला प्रवक्ता सुमन गुप्ता जी अरमान अली शिव देवी सावित्री देवी आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे
एडीओ पंचायत की अध्यक्षता में तीन ग्राम सभाओं में ग्राम चौपाल का किया गया आयोजन
दतौली,तिलोकपुर व अछेछा में लगी ग्राम चौपाल
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
रामनगर/बाराबंकी। विकासखंड अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम के अंतर्गत गांव की समस्या गांव में समाधान के तहत शुक्रवार को तीन ग्राम पंचायतों में ग्राम चौपाल लगाकर ग्राम पंचायत सचिव, पंचायत सहायक एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में एडीओ पंचायत रामनगर रामआसरे ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा ग्रामीणों को अधिकारों के प्रति जागरूक किया। बता दें ग्राम पंचायत दतौली ,त्रिलोकपुर और अछैछा में सहायक विकास अधिकारी पंचायत राम आसरे की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत राम आसरे ने उपस्थित जनसमुदाय की समस्याओं को सुना एवं मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास किया। गांव की समस्या गांव में ही हल हो जाए इसके विषय में उपस्थित लोगों को बताया। ग्राम पंचायत दतौली में ग्रामीणों ने व्यक्तिगत शौचालय की मांग की तो उस संबंध में एडीओ पंचायत ने कहा कि इसके लिए रोजगार सेवक /पंचायत सहायक से संपर्क करके ऑनलाइन कराएं ,जांचोपरांत पात्र होने पर लाभार्थी को शौचालय बजट आने पर दिया जाएगा।ग्रामीणों के द्वारा आवास की मांग पर एडीओ पंचायत ने कहा कि आवास का जो लक्ष्य पंचायतों में आया है उसके अनुरूप पात्र लोगों को ही आवास मुहैया कराया जाएगा। आवास के लिए कोई किसी को रिश्वत या पैसा लाभार्थी ना दें।
इस अवसर पर सचिव दयानंद त्रिलोकपुर महिला प्रधान रामरानी, ग्राम दतौली प्रधान उमेशचंद्र वर्मा,ग्राम अछैछा प्रधान ,विपिन वर्मा,अवधेश विजय, शिव प्रताप, कुलदीप किमर, अरविंद, तिलोकपुर ग्राम रोजगार सेवक सचिन शंकर वर्मा सहित पंचायत सहायक सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
शतचंडी महायज में निकाली गयी कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
श्री शतचंडी महायज्ञ एवं विराट सम्मेलन के तत्वाधान में कस्बा बदोसराय में बाजे गाजे के साथ कलश की शोभायात्रा निकाली गई ।
बदोसराय पुरानी सब्जी बाजार में आयोजित शत चंडी महायज्ञ शुभारंभ के प्रथम दिन महिलाओं महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जो कार्यक्रम स्थल से निकलकर के गांव के गली कूचो में भ्रमण करते हुए विदुर आश्रम पहुंचकर अपने गंतव्य स्थल पर समाप्त हो गई
पुलिस ने पांच मोटरसाइकिलो समेत दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
थाना रामनगर पुलिस ने 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 05 अदद मोटर साइकिलें व एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया है ।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरों- सुशील पुत्र फूलचन्द्र निवासी मंहगूपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी राजेन्द्र कुमार पुत्र पृथ्वीराज निवासी ददौरा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को धौखरिया मोड़ थाना रामनगर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर चोरी की 05 अदद मोटर साइकिलें व एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया …
विकास के लिए आज भी याद किये जाते हैं पं0 श्यामलाल बाजपेई
विकास भवन के निकट डीसीडीएफ के सभा कक्ष में मनाई गई पुण्यतिथि
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं जिला सहकारी विकास संघ के अध्यक्ष पं0 शिवशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जनपद के प्रख्यात समाजसेवी एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री पं0 श्यामलाल बाजपेई की 23वीं पुण्यतिथि पूर्ण सहृदयता से उन्हें नमन करते हुए मनाई गई।
विकास भवन के निकट जिला सहकारी विकास संघ कार्यालय के सभा कक्ष में सैकड़ों कांग्रेसियों व समाजसेवियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष पं0 श्यामलाल बाजपेई को उनके द्वारा कराये गये तमाम विकास कार्यों को याद करते हुए उनके चित्र के समक्ष दीप व श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कर रहे पं0 शिवशंकर शुक्ला ने स्व0 बाजपेई जी द्वारा कराये गये विकास के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि जिस समय में हैदरगढ़ व त्रिवेदीगंज क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा था। उस समय उन्होंने वहां बेहतरीन मार्ग बनवाये। दहिला-पोखरा, सुबेहा-चकौरा, भिलवल-मंझार आदि तमाम बेहतरीन मार्ग उन्होंने बनवाये। जहां मार्ग का कोई विकल्प नहीं था। अपने कार्यकाल में उन्होंने हैदरगढ़ त्रिवेदीगंज क्षेत्र के गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़कर विकास की धुरी से जोड़ दिया। जिसके चलते आज भी क्षेत्र की जनता के जेहन में उनकी छवि अविस्मरणीय है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सईद अहमद, सरजू प्रसाद वर्मा, चंद्र प्रकाश, उमेश, श्रीकृष्ण तिवारी, आलोक सिंह, प्रशांत शुक्ला, राजेश पांडेय, राकेश तिवारी एडवोकेट, वीरेन्द्र शुक्ला, ओपी सिंह सहित तमाम गणमान्य, बुद्धिजीवी एवं प्रख्यात समाजसेवी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
गैस सिलेंडर वितरित कर लौट रहे गाड़ी से अज्ञात अपराधियों ने लूटे 80 हजार रूपये
कृषि विज्ञान केन्द्र मॉझी द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम
चलती ट्रेन में बेटिकट यात्री को टीटीई ने किया था लहूलुहान,हुए सस्पेंड
सिसवन की खबरें : ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा
बढ़ती ठंड ने तोड़ा 64 वर्षों का रिकार्ड,क्यों?
सारण की खबरें : मांझी के राहुल हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार
रघुनाथपुर प्रशासन अस्पताल से ध्वनि प्रदूषण को नही रोक सकता वो शराब क्या रोकेगा ?