मलमलिया में 40 करोड़ के लागत से बना रेलवे ओवर ब्रिज का आज होगा उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान ( बिहार ):
जाम की समस्या से जूझता भगवानपुर हाट का मलमलिया चौक को अब निजात मिलने वाला है । शनिवार को एन एच 227 ए पर नव निर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का महराजगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा शनिवार को उद्घाटन कर जनता को सुपुर्द कर दिया जायेगा ।
इस आयोजन की सभी तैयारी पूरी कर ली जाएगी । सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया कि क्षेत्र के जनता के विशेष
मांग पर मलमलिया जैसे अति व्यस्त चौक पर केंद्र सरकार द्वारा रेलवे ओवर ब्रिज बनाने का काम किया गया । उन्होंने बताया कि इस रेलवे ओवर ब्रिज मार्ग को जल्द शुरू कराने के लिए केंद्र सरकार से विशेष आग्रह किया था ।
उन्होंने बताया कि 40 करोड़ रुपए के लागत से बनने वाले इस रेलवे ओवर ब्रिज मार्ग का कार्य वर्ष 2019 के मार्च माह में शुरू किया गया । जो बन कर पूरी तरह से तैयार हो गया है । यह ओवर ब्रिज कौड़ियां गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय कौड़ियां बसंती
से शुरू होकर मलमलिया चौक तक है ।
उन्होंने बताया कि इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से पटना , सिवान , छपरा , गोपालगंज , यू पी के देवरिया , गोरखपुर , रक्सौल , बेतिया , मोतिहारी ,मुजफ्फरपुर , पश्चिम बंगाल , रांची , टाटा , उड़ीसा , आदि लंबी दूरी की वाहनों को अब मलमलिया चौक पर जाम से निजात मिल जायेगा । इस रेलवे ओवर ब्रिज के बन कर तैयार होने तथा उद्घाटन होने की खबर से क्षेत्र के लोगो में काफी खुशी है ।
यह भी पढ़े
बाराबंंकी की खबरें : भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट का हो रहा संगठन विस्तार
गैस सिलेंडर वितरित कर लौट रहे गाड़ी से अज्ञात अपराधियों ने लूटे 80 हजार रूपये
कृषि विज्ञान केन्द्र मॉझी द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम
चलती ट्रेन में बेटिकट यात्री को टीटीई ने किया था लहूलुहान,हुए सस्पेंड
सिसवन की खबरें : ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर पंच सरपंच मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
समाधान यात्रा में राजा की तरह व्यवहार कर रहे मुख्यमंत्री-विजय सिन्हा