बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या

बिहार के बेतिया में चाकू गोदकर युवक की हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान में चोरी

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के बेतिया में पूर्व के जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को चाकू गोदकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया गांव का है। जहां पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम एक युवक को चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है।

वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया गांव निवासी हरिकेश साह के 40 वर्षीय पुत्र बसंत साह के रूप में की गई है। वहीं मृतक युवक के परिजनों ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही राकेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे पुत्र को चाकू गोदकर हत्या कर दिया है। मृतक के पिता हरिकेश साह के फर्द बयान पर पुलिस ने f.i.r. दर्ज कर लिया है।

हरिकेश ने पुलिस को बताया है कि उनके पुत्र वसंत साह सब्जी बेचने के लिए मंगलपुर बाजार गया हुआ था। जहां बदले की भावना से गांव के ही राकेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर चाकू गोदकर घायल कर दिया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बसंत को इलाज के लिए नौतन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने मृतक युवक वसंत साह के शव को लेकर नौतन थाना पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मामले में सदर डीएसपी मुकुल परिमल पांडे ने बताया कि पुलिस आरोपी राकेश शाह को गिरफ्तार कर ली है।

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया की दोनों पक्षों का कोर्ट में टाइटल सूट का मामला चल रहा है।मामले की हर एक पहलू की जांच की जा रही है।

मोतिहारी में ज्वेलरी दुकान में चोरी

मोतिहारी के ढाका थाना क्षेत्र में थाना से कुछ कदमों की दूरी सप्ताह दिन के अंदर दूसरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। लगाते हो रही चोरी की घटना से ढाका पुलिस के विरुद्ध लोगो में काफी नाराजी हैं। ढाका पुलिस पर कई तरह के सवाल उठा रहे है।

क्या हैं पूरा मामला

ढाका थाना से महज कुछ कदम की दूरी पर ढाका बैरगनिया रोड स्थित चंदन ज्वेलर्स नामक दुकान में बीते रात अज्ञात चोरों ने शटर काट कर लाखों की ज्योलारी चुरा कर अपने साथ ले गया। दुकानदार ने बताया कि जब मैं दुकान पर आया तो देखा की मेरे दुकान का शटर टूटा हुआ हैं। जब दुकान के अंदर गया तो देखा की दुकान के अंदर सारा सामना बिखरा हुआ हैं। करीब पांच लाख से अधिक का जेवर और कुछ नगद चुरा कर ले गया हैं

एक सप्ताह पूर्व हुआ था इसी रोड में ज्वेलरी की दुकान में चोरी

बतादे की इसी रोड में एक सप्ताह पूर्व इसी रोड में एक और ज्योलारी की दुकान में चोरी हुई थी, जिसमे सप्ताह बीत जाने के बाद भी ढाका पुलिस न तो चोर की पहचान कर सकी हैं। इसको लेकर ढाका के व्यवसाइयो में काफी नाराजगी हैं।

क्या कहते है थानाध्यक्ष

ढाका थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की जानकारी मिली है। मामले की तहकीता की जा रही है। जल्द चोर को गिरफ्तार किया जाएगा, हालाकि पूर्व के चोरी के बारे में पूछे जाने पर फोन कट कर दिया।

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर,युवक की मौत

बेतिया में ट्रक के चपेट में आने से एक खैनी विक्रेता की मौत हो गई है। मामला जिले के जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर चौक का है। जहां शुक्रवार की दोपहर ट्रक की ठोकर से खैनी विक्रेता की मौत हो गई है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान जगदीशपुर वृत्तिटोला निवासी नगीना साह के 40 वर्षीय पुत्र किशोरी साह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि किशोरी साह जगदीशपुर चौक पर एक गुमटी में खैनी बेचने का काम करते थे।

इधर घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि किशोरी साह सुबह में घर से आकर गुमटी खोलें। उसके बाद बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। इसी बीच साइड लेने के दौरान नानोसती की ओर से आ रहे ट्रक से बाइक में ठोकर लग गई। जिससे वे गंभीर रुप से जख्मी हो। आसपास के लोगों ने इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी मौत हो गई।

इधर घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चालक को हिरासत में ले यूपी नंबर के ट्रक को जब्त कर ली। हिरासत में लिया गया ट्रक ड्राइवर आरा जिला अंतर्गत संदेश थाना क्षेत्र के फुलारी गांव निवासी केशव सिंह का पुत्र चंदन कुमार बताया गया है।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मृतक के दो पुत्र हैं। बड़ा पुत्र मनी कुमार दसवीं और छोटा पुत्र धीरज कुमार आठवीं वर्ग का छात्र है। घटना के बाद पत्नी पुनिया देवी व पुत्रों का रो रो कर बुरा हाल है। वही मामले में जगदीश ओपी प्रभारी राजू कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रक को जब्त किया गया है। चालक से पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!