NRI सम्मेलन:38 देशों के 900 एनआरआई इंदौर पहुंचे.

NRI सम्मेलन:38 देशों के 900 एनआरआई इंदौर पहुंचे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय एनआरआई सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके हैं। आते ही उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया जा रहा है। यहां से वे सीधे होटल या होम स्टे के लिए इंदौरियों के घरों तक पहुंच रहे हैं।

इधर, NRI के रजिस्ट्रेशन का काम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) पर शुरू हो गया है। इसके लिए बीसीसी पर दो काउंटर लगाए गए हैं। यहां एनआरआई के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है। फॉरेन डेलीगेट, मीडिया, पीएमओ के अधिकारी, एनआरआई सहित अन्य सभी लोग यहां पास जमा कर रहे हैं। इसके बाद नया क्यू आर कोड वाला कार्ड दिया जा रहा है। इसी कार्ड से अतिथियों को तीन दिनों तक एंट्री दी जाएगी।

रात में NRI ने की शॉपिंग, जिस रास्ते से पीएम लेंगे एंट्री उसे बंद किया

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर आए NRI ‘पधारो म्हारा घर’ थीम के तहत भारतीय परिवारों के साथ रुके हुए हैं। शुक्रवार शाम NRI शहर में घूमने निकले। उन्होंने शॉपिंग भी की।भारतीय परिवारों ने उन्हें इंदौर की सैर कराई। इधर, ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को मजबूत कर दिया गया है। यहां केवल जिम्मेदार लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रास्ते से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में जाएंगे उस रास्ते को अभी से बंद कर दिया गया है।

कुछ प्रवासी भारतीय शनिवार को श्री रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे। लंदन से डॉक्टर रश्मि राठौड़ ने मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया। विजिटर डायरी में फीडबैक भी दिया।

लंदन से डॉक्टर रश्मि राठौड़ ने मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
लंदन से डॉक्टर रश्मि राठौड़ ने मंदिर पहुंच कर बाबा के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।

चमेली पार्क निवासी विनय अग्रवाल के घर पहुंचे मॉरीशस से आए NRI अजय कुमार और उनकी पत्नी अमृता ने 56 दुकान पहुंचकर इंदौर के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इंदौर की सफाई व्यवस्था की तारीफ की। शाम को 56 दुकान पर आईडीए की तरफ से ‘पधारो म्हारा घर’ थीम पर सॉन्ग लॉन्च किया गया। इस मौके पर कई प्रवासी भारतीय मौजूद रहे।

शुक्रवार शाम 56 दुकान पर आईडीए ने पधारो म्हारा घर थीम पर सॉन्ग लॉन्च किया।
शुक्रवार शाम 56 दुकान पर आईडीए ने पधारो म्हारा घर थीम पर सॉन्ग लॉन्च किया।
मॉरीशस से आए एनआरआई ने विजयनगर इलाके में शॉपिंग भी की।
मॉरीशस से आए एनआरआई ने विजयनगर इलाके में शॉपिंग भी की।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रात 8 बजे इंदौर पहुंचेंगे, फ्रेंड्स ऑफ एमपी चैप्टर के साथ करेंग डिनर

विदेश मंत्रालय के अफसरों ने ली जानकारी

6 जनवरी की रात इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक ली और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा। बैठक में विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. औसाफ सैयद, जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार मनिका जैन, अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, एमडी एमपीआईडीसी मनीष सिंह, आयुक्त नगर निगम प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। बैठक में अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने तैयारियों की जानकारी दी।

वेस्ट मटेरियल से बनाई बाघ की प्रतिकृति

वेस्ट मटेरियल से निर्मित उत्कृष्ट कलाकृति ‘स्वच्छता की दहाड़-बाघ’ को एलआईजी चौराहे पर स्थापित किया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

एलआईजी चौराहे पर ये प्रतिकृति स्थापित की है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!