सीवान के पचरुखी में ट्रेन से गिरा युवक चल रहा है इलाज
बच्चे को पागल कुत्ते ने काटा, हालत गंभीर
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले के सीवान छपरा मुख्य मार्ग पर पचरुखी रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार की सुबह करीब 4:00 बजे एक पैसेंजर ट्रेन से युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय राहगीरों की मदद से पीड़ित युवक को उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना में युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश का रहने वाला है युवक
वहीं घायल युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले विवेक साहनी का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश साहनी उर्फ छोटे के रूप में हुई है। घटना के संबंध में युवक के साथ मौजूद उसके साथी विशाल कुमार ने बताया कि हम लोग सीवान अपने नानी के घर से ट्रेन में सवार होकर वापस उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला लौट रहे थे। मुकेश दरवाजे पर खड़ा था इसी दौरान फोन पर बात करते समय उसका एक हाथ फिसल गया, जिसके बाद वह ट्रेन से नीचे गिर गया। हालांकि गनीमत यही रही कि वह पटरी के पास से टकराते हुए बाहर खाई में चला गया नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। घटना के बाद जब थोड़ी दूर आगे जाकर पैसेंजर ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो, वह दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और पीड़ित को स्थानीय लोगों के सहयोग से उठाकर पचरुखी बाजार के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लेकर पहुंचा। इधर घटना के बाद युवक के प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
नानी के घर से वापस लौट रहा था युवक
घायल युवक के एक साथी विशाल ने बताया कि सीवान शहर के बबुनिया मोड़ निवासी उनके मामा कुलदीप साहनी का जन्मदिन पर छोटी सी पार्टी रखी गई थी। उसी पार्टी में शिरकत करने के लिए मुकेश को लेकर पहुंचा था। वह सीवान रेलवे स्टेशन से पचरुखी एक साथ ही से मिलने गया हुआ था। उसके बाद फिर पचरुखी से ट्रेन पकड़कर गोरखपुर जाने की तैयारी में था।
बच्चे को पागल कुत्ते ने काटा, हालत गंभीर
सीवान में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम छात्र को पागल कुत्ते ने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया शरीर के कई भागों में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव का है।
घटना में गंभीर छात्र की पहचान मोलनापुर गांव निवासी 5 वर्षीय साहिल कुमार के रूप में हुई है। दरअसल घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि साहिल ट्यूशन पढ़ने के बाद दरवाजे पर खेल रहा था इसी दौरान एक पागल कुत्ते ने उसके ऊपर हमला बोल दिया। कुत्ते ने उसे पटक कर शरीर के कई जगहों पर काट लिया।
मासूम के चीखने और चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके परिजन आनन-फानन में मकान से बाहर निकले तो देखा कि एक पालतू कुत्ता बच्चे को नीचे गिरा कर काट रहा है। इसके बाद परिजनों ने लाठी-डंडे से कुत्ते को मार कर वहां से भगा दिया। घटना के बाद मासूम बच्चे को आनन-फानन में एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए सीवान सदर अस्पताल ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी। इधर पीड़ित मासूम को परिजन लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे हैं जहां उसकी इलाज चल रह है।
शरीर के कई भाग में आवारा कुत्ते ने मासूम को काटा
परिजनों ने बताया कि आवारा कुत्ते ने मासूम बच्चे के शरीर के कई भाग में नुकीला दांत से काट कर चमड़ा तक बाहर निकाल दिया है। अगर वह सही समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचे होते तो मासूम के साथ एक बड़ी घटना हो सकती थी। फिलहाल मासूम की स्थिति गंभीर बनी हुई है सर में गंभीर चोट और सर फट जाने के बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसकी इलाज चल रही है। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीण और पीड़ित परिजनों ने वन विभाग से सनकी कुत्ते को पकड़ने की गुहार लगाई है।
जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प
सीवान में शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष की घटना हो गई। घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटपुर गांव का है। वहीं घायलों में छोटपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय अमरजीत कुमार 30 वर्षीय भीम कुमार तथा 45 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में हुई है।
45 मिनट तक जमकर हुई मारपीट
दरअसल घटना के बारे में घायलों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने अपने मकान के ठीक सामने वाली भूमि वर्षों पहले खरीदी है, लेकिन गांव के ही दबंगों के द्वारा उस भूमि पर जबरन कब्जा किया जा रहा है। शनिवार को सुबह में दबंग प्रवृत्ति के लोग उनके यहां पहुंचे और उनके कब्जे में भूमि पर कुदाल चला कर अपने कब्जे में लेने, जिसकी जानकारी उन्हें हुई तो उन्होंने उनका विरोध किया और अपनी भूमि होने का दावा किया, जिसके बाद दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने लाठी-डंडों से उनके ऊपर जानलेवा हमला बोल दिया। घटना में पीड़ित पक्ष के तरफ से भी अपने बचाव में लाठी-डंडे का इस्तेमाल किया गया। देखते ही देखते मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्ष से करीब 45 मिनट तक जमकर मारपीट और लाठी-डंडे चले। घटना के बाद एक पक्ष से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने बताया कि इससे पहले ही गांव के सतीश अमरेंद्र और मुकेश के द्वारा इससे पहले भी उनकी भूमि पर कब्जा करने की नियत से मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पंचायती में मामला शांत हो गया था। इधर घटना के संबंध में मुफस्सिल थाने के पुलिस से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना से संबंधित मामला उनके संज्ञान में है जांच चल रही है।
- यह भी पढ़े…….
- NRI सम्मेलन:38 देशों के 900 एनआरआई इंदौर पहुंचे.
- सीवान में डीवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रेलवे स्टेशन पर कंबल व गर्म कपड़ों का किया वितरण।
- आओ इस ठंड बन जाए किसी की उम्मीद की चादर