रोहित के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर भुइंया समाज ने किया जन आक्रोश रैली
श्रीनारद मीडिया, सिमरिया, चतरा (झारखंड):
झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के भुइया समाज ने सोहर कला निवासी रोहित के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए शुक्रवार को जबरदस्त सैकड़ों की संख्या में जन आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान भुइंया समाज के लोगों ने जोरदार नारेबाजी की। पुलिस प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को कोसा।
धरना प्रदर्शन को लेकर बड़ी संख्या में समाज के महिला पुरुष रैली निकालकर सिमरिया चौक पहुंचे और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, स्थानीय विधायक मुर्दाबाद, रोहित के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का नारे लगाए। सिमरिया चौक के बाद समाज के लोगों ने सिमरिया थाना पहुंचे।
जहां एक शिष्टमंडल ने थाना प्रभारी विवेक कुमार से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपकर रोहित के हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की है। मौके पर मौजूद समाज के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन राम नायक ने कहा कि रोहित की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है। उसका शव मुरवे गांव निवासी गंगा सिंह के कुएं से बरामद हुआ था जिस पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
लेकिन पुलिस प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। शीघ्र ही दोषियों को विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। गौरतलब है कि नाबालिक रोहित कुमार चार दिनों से लापता था 25 नवंबर का उसका शव गंगा सिंह के कुएं से बरामद किया गया था। तबसे भुईंया समाज के लोग उसकी हत्या की आशंका जता रहे हैं। कार्यक्रम में उगन भुइया, रमेश भुइयां सहित समाज के सैकड़ो महिला पुरुष शामिल थे।
इनपुट ‘ मोकिम अंसारी
यह भी पढे़
NRI सम्मेलन:38 देशों के 900 एनआरआई इंदौर पहुंचे.
वाराणसी राजातालाब में संपूर्ण समाधान दिवस तहसील में अनाथ महिला ने मजिस्ट्रेट को दिया प्रार्थना पत्र
आओ इस ठंड बन जाए किसी की उम्मीद की चादर
सीवान में डीवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रेलवे स्टेशन पर कंबल व गर्म कपड़ों का किया वितरण।
विश्व हिंदी सम्मेलन 2023: इस बार फिजी देश के नगर नाडी में होगा आयोजित