बाईक से छपरा जा रहे दो सगे भाइयों को अपराधियों ने मारी गोली
एक की हालत गंभीर पटना रेफर,जबकि दूसरे का छपरा में इलाज जारी
श्रीनारद मीडिया,सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
साधपुर छतर- चमरहियां मार्ग पर बलेसरा के पहले साधपुर पॉल्ट्री फार्म के समीप शनिवार की अहले सुबह अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल कर दिया। घायल युवक आपस में भाई बताये जाते हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों व दाउदपुर पुलिस के सहयोग से उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया। जहां दोनों युवकों का एक निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायल युवक दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा टोला घरारी निवासी एडवोकेट ऋषि कुमार यादव के पुत्र 30 वर्षीय रितेश कुमार यादव व 27 वर्षीय मुन्ना कुमार यादव बताये जाते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार रितेश कुमार यादव पूना में एक मोटर पार्ट्स कम्पनी के लिए काम करते हैं।
वह एक सप्ताह पहले गांव आए थे। शनिवार की अहले सुबह करीब 4 बजे वह वापस पूना जाने के लिए छपरा जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने अपने छोटे भाई मुन्ना कुमार यादव को लेकर बाइक से जा रहे थे। तभी बलेसरा गांव व साधपुर छतर गांव की सीमा पर पॉल्ट्री फर्म के समीप पीछे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियो ने तबातोड़ फायरिग कर दी। इस दौरान गोली लगने से दोनों भाई गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलावस्था में किसी तरह शोर मचाते हुए भागकर साधपुर छतर गांव पहुंचे और गिर पड़े। उसके बाद घटना की सूचना दाउदपुर पुलिस को दी गई। जिसके बाद दाउदपुर थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम दलबल के साथ पहुंचे और दोनों युवकों को उठाकर उपचार के लिए छपरा भेजा। जहां से पटना रेफर कर दिया गया।
एक युवक रितेश की स्थिति चितांजनक बतायी जा रही है। पुलिस जांच के दौरान पूछे जाने पर ऋषि यादव ने किसी से कोई दुश्मनी नही होने की बात बतायी है। वहीं थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने बताया कि पुलिस गम्भीरता से घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े
चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी
जोशीमठ का अस्तित्व खतरे में,लगातार चौड़ी हो रहीं दरारें
जिला एव प्रदेश स्तरिय पंच सरपंच संघ का बैठक हुआ समपन्न
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को अबैध मतदाता बनाकर 36 वर्षो से कब्जा जमाए बैठे लोग को बिध्वन्स किया
मोनालिसा जी आपको ठंडी नहीं लगती क्या ! -फैंस
फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत