Raghunathpur: धान खरीदारी में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को किसानों ने सौपा शिकायत पत्र
प्रखंड के निखति कला पंचायत के किसानों ने समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री से समस्याओं के समाधान का किया निवेदन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत निखती कलां गांव के किसान व पंचायत के सरपंच रत्नेश्वर सिंह तथा दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में किसानों ने जिले के पचरुखी प्रखंड के सुपौली गांव में रविवार को मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान प्रदर्शन के साथ अपने पंचायत में किसानो से धान खरीदारी में पैक्स अध्यक्ष द्वारा की जा रही अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तीन सूत्री मांगो के साथ शिकायत पत्र सौपा।
इस आशय की जानकारी देते हुए किसान दीपक कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मेरी बात ध्यान पूर्वक सुनी व कारवाई करने का आश्वासन दिया। साथ ही जिलाधिकारी को जांच का आदेश दिया। दीपक सिंह ने कहा कि निखती कलां गांव के किसान अपने पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ एक सप्ताह पूर्व रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे थे।
जिसको जिला के वरीय अधिकारीयों द्वारा बनाई गई कमेटी ने किसानों की मांगों को मानने व उचित कारवाई के आश्वासन के साथ चौबीस घंटा के अंदर खत्म करा दिया था। मगर कारवाई व जॉच में शिथिलता को देखते हुए किसानों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है।
यह भी पढ़े
राज्यपाल, मुख्यमंत्री व डीजीपी से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग
SBS कप 2023 का 17वें टूर्नामेंट का 11 जनवरी से होगा भव्य शुभारंभ, चैंपियन को मिलेंगे 51 हजार नगद
पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन
मुजफ्फरपुर के SDO- DSP और थानेदार को गिरफ्तार करने का आदेश, CJM कोर्ट ने जारी किया वारंट
ATM में कैश डालने के दौरान 14 लाख की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या