सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में  जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

 

सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में  जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

 

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने समाधान यात्रा के क्रम में सीवान में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने समाधान यात्रा के क्रम में सीवान में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद
सीवान टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया. संवाद कार्यक्रम में जीविका समूह के माध्यम से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 5 जीविका दीदियों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये. सभी जीविका दीदियों ने जीविका समूह से जुड़ने के बाद अपने जीवन स्तर में हुए बदलाव को मुख्यमंत्री (Chief Minister) के समक्ष रखा.

इस मौके पर जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि समाधान यात्रा के दौरान जीविका दीदियों के साथ मिलने और सुनने का मौका मिला है. मुझे इसके लिए बहुत खुशी हो रही है. हमारा उद्देश्य है कि सभी जगह घूमकर देखें, जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उसका लाभ लोगों को कितना मिल रहा है और क्या किए जाने की जरूरत है.

लोगों की क्या समस्याएं हैं, उसको जानने निकले हैं और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को कह रहे हैं. गांव भ्रमण के दौरान जीविका दीदियों से बात होती है. वे अपनी कुछ समस्याएं भी बताती हैं. उसके समाधान के लिए हम अधिकारियों को कहते हैं लेकिन आप से जो संवाद हो रहा है उससे कई बातों की जानकारी और मुझे मिल रही है आपलोगों ने कई अच्छे कार्य किए हैं उससे आपके परिवार और समाज में जो बदलाव हो रहा है उसकी भी जानकारी मिली है.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि हमने वर्ष 2006 में जीविका समूह का गठन किया. विश्व बैंक (Bank) से कर्ज लिया और स्वयं सहायता समूह का नामकरण ”जीविका” किया. उस समय केंद्र सरकार (Central Government)के मंत्री ने आकर जीविका समूह के कामों को देखा और पूरे देश में इसका नामकरण ”आजीविका” के नाम से किया यानि जीविका पूरे देश में प्रचलित हो गया. जीविका से ही आजीविका बना है. इसको आपलोग याद रखिएगा. उन्होंने कहा कि जीविका समूह से एक करोड़ 30 लाख के लगभग महिलायें जुड़ गई हैं. 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह का गठन हुआ है. जीविका दीदियों की ट्रेनिंग का इंतजाम कराया गया. अभी संवाद के दौरान जीविका दीदियों ने बताया कि उन्हें इससे कितना फायदा हो रहा है. पहले महिलाएं बोल नहीं पाती थीं और अब कितने अच्छे ढंग से आगे बढ़कर अपनी बातें रख रही हैं और परिवार को भी आगे बढ़ा रही हैं.

मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि वर्ष 2015 के जुलाई महीने में जीविका समूह की एक बैठक में महिलाओं की मांग पर ही शराबबंदी लागू की गई. जहरीली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हुई है. दारू पीना बुरी चीज है. दारू पीयोगे तो मरोगे. सबको इस बात को समझना है आपलोग सभी लोगों को दारू नहीं पीने के लिए प्रेरित करें. शराबबंदी लागू होने के बाद जब हम निकले थे तो एक जगह महिला बता रही थी कि मेरे पति पहले शराब पीते थे तो घर का माहौल बहुत खराब रहता था.

शराबबंदी के बाद अब वे काम करके आते हैं तो बाजार से सब्जी खरीदकर लाते हैं, मुस्कुराते हैं और घर में प्रेम और शांति का वातावरण रहता है. आप सभी गड़बड़ करने वाले लोगों को समझायें. शराब बुरी चीज है इसका सेवन न करें. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि हमलोगों ने महिलाओं के लिए काफी काम किया है. सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल खोले गये हैं. दहेज प्रथा खत्म होनी चाहिये. लड़के वालों को दहेज लेने का कोई औचित्य नहीं है, इसके लिये कानून बना हुआ है.

समाज में लड़कियों और महिलाओं का काफी महत्व है. आप सभी दहेज प्रथा के खिलाफ निरंतर अभियान चलाते रहिये. दहेज का लेन-देन करने वालों की शादी में शामिल मत होइये. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र में लड़की, जबकि 21 वर्ष की उम्र में लड़के की शादी होनी चाहिये. आप सभी अपने काम के साथ-साथ बाल विवाह के विरुद्ध अभियान भी चलाते रहिये. उन्होंने कहा कि एक सर्वे में यह बात सामने आई कि पति-पत्नी में यदि पत्नी मैट्रिक पास है तो देश में औसत प्रजनन दर 2 है और बिहार (Bihar) का भी 2 है. यदि पत्नी इंटर पास है तो देश का औसत प्रजनन दर 1.7 और बिहार (Bihar) का 1.8 है.

पहले बिहार (Bihar) का औसत प्रजनन दर 4.3 था अब यह घटकर 2.9 पर पहुंच गया है. हमलोगों का लक्ष्य इसे 2 पर लाने का है सरकारी विद्यालयों में ठीक ढंग से पढ़ाई हो, शिक्षक उपस्थित रहें, इस पर आप सभी नजर रखिये आप सभी अपने बच्चों को पढ़ायें. उन्होंने कहा कि लड़कियां पढ़ेंगी तो प्रजनन दर घटेगा. हमें पूरा भरोसा है कि आपके प्रयास और मेहनत से समाज में सुधार होगा, बच्चे शिक्षित होंगे. हमलोग आपलोगों को बढ़ाना चाहते हैं. बिहार (Bihar) की महिलाओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं आपलोग अच्छे ढंग से काम कीजिए. आपलोगों को आगे बढ़ाने के लिए हमसे जो भी संभव होगा हम करेंगे. नये वर्ष की आप सभी को शुभकामनाएं देते हैं.जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत किया.

यह भी पढ़े

 

 मांझी की खबरें :  जयप्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने 134 पेटी शराब बरामद किया 

Raghunathpur: धान खरीदारी में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को किसानों ने सौपा शिकायत पत्र

राज्यपाल, मुख्यमंत्री व डीजीपी से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग

SBS कप 2023 का 17वें टूर्नामेंट का  11 जनवरी से होगा भव्य शुभारंभ, चैंपियन को मिलेंगे 51 हजार नगद

पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पंडित केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन

मुजफ्फरपुर के SDO- DSP और थानेदार को गिरफ्तार करने का आदेश, CJM कोर्ट ने जारी किया वारंट

ATM में कैश डालने के दौरान 14 लाख की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!