बारबंकी की खबरें :गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक पलटी

बारबंकी की खबरें :गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक पलटी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):


रामनगर/बाराबंकी। तहसील रामनगर के अंतर्गत गन्ना क्रय केंद्र से हैदरगढ़ चीनी मिल को गन्ना लदी ट्रक यूपी32डीएन5621 जा रही थी कि अचानक महादेवा पुलिस चौकी के निकट रविदास मंदिर के पास ओवर लोड होने के कारण पलट गई। लोगों के घरों के किनारे तक गन्ना फैल गया जिससे लोगों में भय व्याप्त हो गया।
हालांकि प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ सूचना पाकर गन्ना क्रय केंद्र ठेकेदार द्वारा आनन-फानन में दूसरी ट्रक मंगवा कर गन्ने को भरवाया जाने लगा। बताते चलें कि गन्ना लदी ट्रक ओवरलोड होकर के चलती है जिससे इनके पलटने का भय रहता है। पूर्व में मीडिया द्वारा इसे लेकर खबर भी निकाली गई थी कि ओवरलोड ट्रक कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकते हैं किंतु प्रशासन द्वारा समय पर ध्यान न देने के कारण ऐसी घटना घटी। यदि अभी भी प्रशासन ओवरलोड वाहनों पर कोई कार्यवाही नहीं करता तो निश्चय ही कोई बड़ी दुर्घटना को अंजाम ओवरलोड वाहन दे सकते हैं ।

 

शतचण्डी महायज : सच्चे मन से की गयी भक्ति मानव के मोक्ष का साधन : मनोज व्यास

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

ईश्वर की सच्चे मन से की गई भक्ति से मानव परम पद को प्राप्त कर सकता है साथ ही साथ उसे लौकिक और पारलौकिक दोनों लोको में शांति मिलती है ।

यह बात कस्बा बदोसराय पुरानी बाजार के मैदान में चल रही शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से आए कथा व्यास मनोज व्यास ने ज्ञान और बैराग की महिमा का बखान करते हुए कही उन्होंने कहा कि ईश्वर की निस्वार्थ भक्ति से मानव कल्याण के साथ-साथ उसे पार ब्रह्म की प्राप्ति होती है इसी क्रम में नैमिष से आए संत श्रवण दास रामायणी ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर माता-पिता गुरु जनो की सेवा व सम्मान करने से ईश्वर की भक्ति प्राप्त हो सकती है इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर त्याग करने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी पिता के वचनों का पालन करने के लिए राजकीय वैभव को त्याग कर के बिना किसी झिझक के बन को चले गए थे इसलिए बदलते परिवेश में उनके आदर्शों से शिक्षा लेने की जरूरत है निष्काम रूप से भगवान की गई भक्ति मानव के मोक्ष का साधन बन सकती है।

इस अवसर पर सुरेंद्रानंद शास्त्री सज्जनानंद यज्ञ आचार्य हरिओम रमेशानंद के अतिरिक्त ग्रामीण मौजूद रहे

 

भ्रष्टाचार की भेंट चढा सैदनपुर का मनरेगा पार्क

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

 

विभागीय अधिकारियों की कमाऊ खाऊं नीति के चलते करीब 10 माह पूर्व पिकनिक स्पाट की तर्ज पर लाखों रुपए की लागत से विकसित किये गये मनरेगा पार्क की हालत दिन प्रतिदिन बद से बदतर होती चली जा रही है। जहां पर फैला गंदगी का साम्राज्य टूटे झूले बाउंड्री वाल की दरारे यहां की हकीकत बयां कर रही है ।

विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत सैदनपुर में करीब 10 माह पूर्व मनरेगा योजना के तहत करीब 7 लाख रुपए की लागत से पिकनिक स्पाट की तर्ज पर मनरेगा पार्क को इस उद्देश से विकसित किया गया था, कि ग्रामीण फुर्सत के क्षणों में यहां बैठकर अपनी थकान को मिटायेंगे। छोटे-छोटे बच्चे यहां लगे झूले में झूल कर के मनोरंजन करेंगे। वहीं युवा वर्ग यहां पर आकर के जिम व खेल कूद संबंधी गतिविधियों को अंजाम देंगे। परन्तु विभागीय लापरवाही देखरेख के अभाव में यहां लगे झूले व बेचे टूट चुकी है। पूरे पार्क में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। हाई मास्क लाइटें दिन में भी जलती हुई देखी जाती है। वही बाउंड्री वाल में पड़ी दरारें इसके निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रही हैं।

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।

 

शतचण्डी महायज : सच्चे मन से की गयी भक्ति मानव के मोक्ष का साधन : मनोज व्यास

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

ईश्वर की सच्चे मन से की गई भक्ति से मानव परम पद को प्राप्त कर सकता है साथ ही साथ उसे लौकिक और पारलौकिक दोनों लोको में शांति मिलती है ।

यह बात कस्बा बदोसराय पुरानी बाजार के मैदान में चल रही शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन वृंदावन से आए कथा व्यास मनोज व्यास ने ज्ञान और बैराग की महिमा का बखान करते हुए कही उन्होंने कहा कि ईश्वर की निस्वार्थ भक्ति से मानव कल्याण के साथ-साथ उसे पार ब्रह्म की प्राप्ति होती है इसी क्रम में नैमिष से आए संत श्रवण दास रामायणी ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी के आदर्शों पर चलकर माता-पिता गुरु जनो की सेवा व सम्मान करने से ईश्वर की भक्ति प्राप्त हो सकती है इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही साथ आवश्यकता पड़ने पर त्याग करने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी पिता के वचनों का पालन करने के लिए राजकीय वैभव को त्याग कर के बिना किसी झिझक के बन को चले गए थे इसलिए बदलते परिवेश में उनके आदर्शों से शिक्षा लेने की जरूरत है निष्काम रूप से भगवान की गई भक्ति मानव के मोक्ष का साधन बन सकती है।

इस अवसर पर सुरेंद्रानंद शास्त्री सज्जनानंद यज्ञ आचार्य हरिओम रमेशानंद के अतिरिक्त ग्रामीण मौजूद रहे

यह भी पढ़े

सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान  सीवान पहुंचे 

रिविलगंज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान  सीवान पहुंचे 

सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में  जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

सीवान : समाधान यात्रा में एक फरियादी दिव्यांग महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिम्मेदार कौन?

 मांझी की खबरें :  जयप्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने 134 पेटी शराब बरामद किया 

Raghunathpur: धान खरीदारी में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को किसानों ने सौपा शिकायत पत्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!