यूपी की अब तक के खास समाचार 

यूपी की अब तक के खास समाचार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क:

➡️लखनऊ _समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अचानक पुलिस मुख्यालय पहुंचे, पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को पुलिस मुख्यालय गेट के अंदर जाने से रोकने पर श्री मौर्य का पारा गरम,

➡️लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, सीएम योगी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे, दोपहर 1 बजे बाद वाराणसी रवाना होंगे CM, 1.50 बजे स्वतंत्रता भवन, BHU पहुंचेंगे सीएम, स्वतंत्रता भवन में प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे, अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी ‘सुफलाम’ कार्यक्रम में पहुंचेंगे, 3.30 बजे रविदास घाट पहुंचेंगे सीएम योगी, टेंट सिटी परिसर का स्थलीय अवलोकन करेंगे सीएम.

➡️लखनऊ- शुभम सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, आग की लपटों ने गैराज को चपेट में लिया, गैराज में खड़ी आधा दर्जन कार जलकर राख , दो दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास शुभम सर्विस सेंटर, गुडंबा थाना क्षेत्र के कुर्सी रोड का मामला.

➡️लखनऊ – तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर जागरूकता, सभी प्रधानाचार्यों को किया गया जागरूकता, कोटपा एक्ट की धाराओं के बारे में दी जानकारी, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण पर कार्यक्रम आयोजित, CMO कार्यालय सभागार में कार्यशाला का आयोजन , तंबाकू उत्पादों के सेवन से सभी को अवगत कराया , तंबाकू को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर पूर्ण प्रतिबंध, नाबालिक व्यक्ति को तंबाकू बेचना प्रतिबंधित, विद्यालयों के 100 गज की परिधि में तंबाकू बेचना प्रतिबंधित.

➡️लखनऊ- 9 से 20 जनवरी से विशेष टीकाकरण अभियान आयोजित , सभी वैक्सीनरोधी बीमारियों की रोकथाम एमआर प्रतिबद्ध, 5 वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को MR वैक्सीन दी जानी, निर्देशानुसार विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 3 चरणों में आयोजित.

➡️लखनऊ- नाबालिग लड़की को भागने के आरोपी हुई सजा, लखनऊ के ADJ ने आरोपी 5 वर्ष की सजा सुनाई,8 वर्ष पुराने मामले में जावेद को 5 वर्ष की सजा, सजा समेत 10 हज़ार का अर्थदंड भी लगाया.

➡️कानपुर- MLA इरफान सोलंकी के वकील-परिजनों ने की PC,प्रेस कॉन्फेंस के बाद पुलिस फिर से हुई सक्रिय, पुलिस इरफान के परिजनों से मांगा आधार कार्ड, परिजन का आरोप बिना नोटिस के पहुंची थी पुलिस, परिजनों ने आधार कार्ड देने से किया इनकार, PC के दौरान परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप, फर्जी आधार कार्ड बनाने का लगाया था आरोप.

➡️महराजगंज- नशे की हालत में बेसुद मिली नाबालिग, सड़क पर सुनसान स्थान पर मिली नाबालिग, गांव के दो युवकों ने बहला फुसलाकर किया अगवा, बेसुद हालत में गांव किनारे छोड़कर फरार हुए आरोपी, नाबालिग को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, घटना स्थल और जिला अस्पताल पहुंची पुलिस, मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुटी पुलिस, पुलिस ने दोनों आरोपी युवक गिरफ्तार.

➡️सोनभद्र- ट्रैक्टर और बाइक में हुई भीषण भिड़ंत, बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत , हादसे में दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस घायल युवक को अस्पताल भेजा, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के चतरा बाजार की घटना.

➡️हरदोई- पुलिस ने जुए की फड़ पर मारा छापा, जुआ खेलते हुए चार जुआरियों को किया गिरफ्तार, जुआरियों से 1670 नगदी,1 ताश की गड्डी बरामद, शाहाबाद के मोहल्ला अल्हापुर सैदीखेल का मामला.

➡️एटा – 4 दिन पूर्व छात्र के गायब होने का मामला, 13 वर्षीय छात्र के गायब होने से मचा हड़कंप, लापता छात्र के पिता ने प्रबंधक पर दर्ज कराई FIR , आर्ष गुरुकुल के प्रबंधक पर पिता ने लगाए गंभीर, 3 जनवरी को छात्र के गायब होने की दी सूचना, पुलिस FIR दर्ज पर लापता छात्र की तलाश में जुटी, आसपास के CCTV खंगाल कर पता लगाने में जुटी, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के आर्ष गुरुकुल का मामला.

➡️चित्रकूट – जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का आज आगमन, चित्रकूट का आज दौरा करेंगे मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, नानाजी देशमुख के प्रकल्प आरोग्यधाम पहुचेंगे स्वतंत्र देव.

➡️देवरिया – नगर पालिका रेलवे प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने, ठंड में रेलवे स्टेशन परिसर में नहीं बनाया रैन बसेरा, फर्श पर सोने को मजबूर, अलाव की नहीं है व्यवस्था, खुले आसमान के नीचे लोग बैठकर गुजार रहे रात, देवरिया सदर रेलवे स्टेशन का मामला.

➡️मेरठ- शराब पार्टी का विरोध करने पर महिलाओं पर हमला, नशे में धुत शराबियों ने धारदार हथियार से किया हमला, गली के बाहर शराब पी रहे युवकों का किया था विरोध, लहूलुहान महिलाएं थाने पहुंची हुआ जोरदार हंगामा, दो महिला समेत एक युवक गंभीर रुप से घायल, महिलाओं पर हमला बोल शराबी युवक मौके से फरार, थाना लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी का मामला.

➡️बांदा- जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बड़ी लापरवाही, मोबाइल की रोशनी में मरीजों का हो रहा इलाज, डिप्टी CM की फटकार का भी नहीं पड़ा कोई असर,40 मिनट तक गुल रही ट्रामा सेंटर की लाइट, मामले में गोलमोल जवाब देते नजर आए CMS , वायरिंग खराब होने के कारण बाधित रही विद्युत- CMS, डिप्टी CM ने अव्यवस्थाओं की जांच के दिए थे आदेश, मोबाइल की रोशनी में इलाज करने का वीडियो वायरल.

➡️इटावा- 14 वर्षीय किशोरी ने की जहर खा कर की आत्महत्या, मां की डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने खाया था जहर, अस्पताल में डॉक्टरों ने किशोरी को किया मृत घोषित, शव को पुलिस कार्रवाई के लिए मोर्चरी में रखवाया, इकदिल थाना क्षेत्र के नगला खादर की घटना.

➡️कन्नौज – पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को दबोचा, शैलेन्द्र उर्फ रिंकू को अवैध असलहे के साथ दबोचा,पुलिस को चकमा देकर फरार था शैलेन्द्र उर्फ रिंकू, छिबरामऊ कोतवाली पुलिस ने जीटी रोड से की गिरफ्तारी.

➡️अयोध्या- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे, 1 बजे रामलला का दर्शन पूजन करेंगे मंत्री अश्विनी चौबे, 2 बजे फार एवर लॉन में अयोध्या महोत्सव में पहुंचेंगे.

➡️देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, शोभायात्रा शुभारम्भ कार्यक्रम में पहुंचेंगे, मां धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा , जी-342, नेहरू कालोनी देहरादून गांधी पार्क में कार्यक्रम, श्रद्धांजलि हवन यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचेंगे, प्रधानमंत्री की मां की दिवंगत आत्मा की शांति में हवन , गांधी पार्क, देहरादून में हवन कार्यक्रम का आयोजन, 1.30 बजे भाजयुमो के कार्यक्रम में होंगे शामिल, “अटल भाषण प्रतियोगिता” कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे, संस्कृति भवन ऑडिटोरियम निकट रिस्पना में कार्यक्रम, 19.30 बजे महार रेजीमेंट के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम, 15 महार रेजीमेंट के अधिकारियों का सम्मान समारोह.

➡️जोशीमठ – जोशीमठ में भू-धंसाव का मामला, भू-धंसाव के चलते कई कॉलोनी खाली कराई गई, सेना ने जवानों को कैंपों में शिफ्ट करना किया शुरू, भारतीय सेना की बिग्रेड-ITBP की बटालियन तैनात, सीमा का जोड़ने वाला मलारी हाईवे पर धंसा, सेना को आवागमन,रसद की हो सकती है दिक्कत.

➡️जोशीमठ- डेढ़ किमी भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र आपदाग्रस्त घोषित, भू-धंसाव का अध्ययन विशेषज्ञ समिति ने सौंपी रिपोर्ट,समिति ने असुरक्षित भवनों को गिराए जाने की सिफारिश , प्रभावितों के लिए फेब्रिकेटेड घर बनाए जाने पर ज़ोर.

➡️जोशीमठ- जोशीमठ में बिजलीघरों पर भी भू-धंसाव का खतरा, खतरे को भांपने,उपाय को लेकर UPCL की टीम रवाना , MD ने चीफ इंजीनियर की अगुवाई में टीम रवाना की, यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया , सब स्टेशन,अन्य बिजलीघर हाईवे के निकट हैं-MD.

➡️जोशीमठ – जोशीमठ भू-धंसाव के संकट का मामला, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी में दरारें , शंकराचार्य की गद्दी नृसिंह मंदिर में है विराजमान, सीएम धामी ने नृसिंह मंदिर पहुंचकर किए दर्शन , सीएम धामी मंदिर में दरारों का भी निरीक्षण किया l0

➡लखनऊ- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दुख जताया,दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना की,शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की, केशरी नाथ त्रिपाठी जी कुशल-अनुभवी राजनेता थे-केशव, उनके निधन से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति -केशव, उन्होंने लम्बे समय तक समाज सेवा की-केशव.

➡लखनऊ: पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया,केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद-CM,’प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें’, शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति दें-CM.

➡लखनऊ- प्रदेश में भीषण ठंड का सितम जारी,अब शीतलहर के साथ पाला भी पड़ेगा,लखनऊ का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़का,किसानों के सामने भी खड़ी होंगी दिक्कतें, शुक्रवार की रात चुर्क और कानपुर सबसे ठंडे रहे.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, सीएम योगी ने ट्वीट कर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, 8 दिसम्बर को कंधे में फ्रैक्चर हो गया थ, बाथरूम में फिसलने की वजह से फ्रैक्चर हुआ था, 5 दिनों के इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया था, कल शाम को फिर से बिगड़ गई थी उनकी तबीयत, केशरी नाथ को सांस लेने में हो रही थी दिक्कत, केशरी नाथ ने सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली.

➡मिर्जापुर- स्वास्थ्य विभाग के 64 कर्मचारी होंगे बर्खास्त,1996 से 98 के बीच हुई थीं नियुक्तियां,नियुक्तियों में हुईं थीं भारी अनियमितताएं,EOW के जांच में मिली थी भारी अनियमितता, हाईकोर्ट के आदेश पर मामले की हुई EOW से जांच, मिर्ज़ापुर समेत आसपास के जिलों में तैनात हैं कर्मचारी.

➡प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, 89 साल की उम्र में केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन,सीएम योगी ने निधन पर गहरा दु:ख जताया, लंबे समय से बीमार चल रहे थे केशरी नाथ त्रिपाठी, आज सुबह करीब 5 बजे अंतिम सांस ली, यूपी विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष भी थे केशरी नाथ, उनका घर पर चल ही इलाज चल रहा था.

➡आगरा- बिल्डर के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, गायत्री बिल्डर के मालिक खिलाफ दर्ज हुआ केस,गायत्री बिल्डर के मालिक हरिओम दीक्षित पर केस ,गैस एजेंसी के मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा,2014 में नोएडा में चार फ्लैट कराए थे बुक,आजतक नहीं मिला एक का भी कब्जा,किसी और को फ्लैट बेचने का भी आरोप,कंपनी के खाते में किया गया 64 लाख का भुगतान,बिल्डर पर हेराफेरी के भी गंभीर आरोप लगाए,हरिओम दीक्षित पर 12 से ज्यादा मुकदमें हैं दर्ज,हरिपर्वत थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡संभल- नगर पालिका में चूना खरीद में घोटाले का मामला,चूना खरीद का बिल फर्जी जमा करने का खुलासा,बिल बनाने वाला नगर पालिका का लिपिक निलंबित, लिपिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की तैयारी की जा रही,एक वर्ष पूर्व चूना सप्लाई वाली फर्म ने बिल किया था दाखिल, जांच में पकड़ी गई थी घपलेबाजी,फर्म का नहीं था लाइसेंस,फर्म स्वामी के खिलाफ पहले ही हो चुका है केस दर्ज, संभल नगर पालिका का मामला.

➡अमरोहा- आवारा पशुओं से परेशान है किसान, ठंड में खेतों में जागकर किसान गुजार रहे रात, आवारा पशुओं से नहीं बच पा रही किसानों की फसल, फसल बचाने के चलते ठंड से कई किसान हुए बीमार, अलाव का सहारा लेकर किसानों की कटती है पूरी रात, ब्लॉक गंगेश्वरी क्षेत्र के गांव आदमपुर का मामला.

➡चंदौली- अज्ञात कारणों से होजरी फैक्ट्री में लगी आग,20 लाख से अधिक का कपड़ा-मशीन जलकर राख,सूचना के दो घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम,कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू,एलपी इंटर प्राइजेज में लगी भीषण आग, सदर कोतवाली के बिसौरी गांव के पास की घटना.

➡रायबरेली – रायबरेली में लगातार ठंड का प्रकोप जारी, 1 से 12 तक के विद्यालयों में बढ़ाई गई छुट्टी, 10 जनवरी तक सभी बोर्डो के विद्यालय रहेंगे बन्द, घने कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी, जिला प्रशासन के दावे साबित हो रहे हवा हवाई, ठंड में चौराहों पर झिल्ली,कूड़ा जलाकर रहे है लोग.

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का प्रयागराज दौरा,पूर्व राज्यपाल पंडित केशरीनाथ त्रिपाठी के घर जाएंगे,उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें देंगे श्रद्धांजलि,12 बजे प्रयागराज पहुचेंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्य.

➡हापुड़ – , इलाज के अभाव में मासूम की मौत का मामला,खबर चलने के बाद हरकत में स्वास्थ्य विभाग, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर रोहित को हटाया गया,3 चिकित्सकों भी किया गया तबादला, इलाज ना मिलने पर हुई थी मासूम की मौत, धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡संभल- झूठी शान की खातिर लड़की की हत्या का मामला, प्रेमी युवक ने मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया, युवती के मां-बाप के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज, लड़की को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था, पुलिस ने प्रेमी की तहरीर पर किया केस दर्ज किया, हत्यारोपी भाई को पुलिस ने भेज दिया है जेल,रजपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा गवां का मामला.

➡फर्रुखाबाद- फर्रुखाबाद में कोहरे का कहर लगातार जारी, रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर, हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवरों की हुई मौत , बस सवार एक दर्जन से अधिक सवारियां घायल , 4 सवारियों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, सभी घायलों को जिला अस्पताल लोहिया भेजा गया ,नवाबगंज क्षेत्र के नगला जोधा के पास की घटना.

➡जालौन- जालौन में शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई की गई, जालौन में शराब माफिया की करोड़ों की संपत्ति कुर्क,5 करोड़ 80 लाख रुपए की अवैध संपत्ति की कुर्क,शराब माफिया वीर सिंह पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई, मां और पत्नी के नाम खरीदी थी अवैध तरीके से संपत्ति,शासन और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्रवाई,उरई कोतवाली के इंद्रा नगर,कुठौन्दा में हुई कार्रवाई.

➡बदायूं- ,महिला पंचायत सहायक से अश्लीलता का मामला,अश्लीलता के आरोप में एडीओ पंचायत निलंबित,पुलिस ने आरोपी एडीओ पंचायत को किया अरेस्ट,भारत समाचार पर खबर चलने के बाद कार्रवाई,महिला पंचायत सहायक से मोबाइल पर की थी अश्लीलता, जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां ब्लॉक का मामला.

➡मिर्जापुर- लाभार्थी ने आवास सूची से नाम काटने का लगाया आरोप, प्रधान,सचिव पर आवास सूची से नाम काटने का आरोप, 20 हजार घूस न देने पर नाम काटने का आरोप लगाया, अपात्र को आवास का लाभ देने का लगाया आरोप, पैसा लेकर ग्राम प्रधान,सचिव ने अपात्रों को दिया लाभ, पीड़ित ने उच्च अधिकारियों को दिया शिकायती पत्र, पहाड़ी ब्लॉक के चौहान पट्टी गांव का मामला.

➡सहारनपुर- फर्जी मेडिकल तैयार करने वाले गिरोह का खुलासा,एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार,व्यक्ति डॉक्टरों से मिलकर बनवाता था फर्जी मेडिकल, गिरोह में कई वकील और मुंशी भी शामिल हैं, थाना जनकपुरी पुलिस ने गिरोह का खुलासा किया.

➡बागपत- याकूब कुरैशी की और बढ़ेगी मुश्किलें,बागपत कोर्ट में भी किया जाएगा पेश, बागपत में PM मोदी से जुड़ा हैं मामला,चुनावी सभा में PM पर आपत्तिजनक टिप्पणी ,बी वारंट पर कोर्ट में किया जाएगा पेश,एसपी नीरज कुमार जादौन ने दी जानकारी.

➡बागपत- घर में घुसकर महिला से की मारपीट, पड़ोसियों ने महिला के साथ की मारपीट, लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल, घर में अकेली काम कर रही थी महिला, पीड़िता ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, खेकड़ा के विजयनगर मोहल्ले का मामला.

➡संभल- जनपद के सभी निकायों का कार्यकाल पूरा, निकायों में अब समिति हो गई सक्रिय, डीएम की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय समिति करेगी कार्य, नगर निकाय के ईओ को बनाया गया सदस्य सचिव.

➡सहारनपुर- रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए सीएचसी प्रभारी , बेहट सीएचसी प्रभारी को भेजा गया जेल,14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया , सीएमओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी.

➡बागपत- पति ने पत्नी से जताया जान का ख़तरा,पत्नी कई बार कर चुकी हैं पति से मारपीट,पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार,पत्नी समेत पांच के खिलाफ हुआ केस दर्ज, छपरौली क्षेत्र के शबगा गांव का मामला.

➡बागपत- पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार,घर में घुसकर चोरी का कर रहे थे प्रयास,ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौपा,मुकदमा दर्ज कर दोनों को भेजा जेल, सिंघावली अहीर पुलिस ने की कार्रवाई.

➡बागपत- भाकियू अराजनैतिक ने की कार्यक्रम, किसान वार्ता का किया गया कार्यक्रम,वार्ता में एसपी बागपत भी रहे मौजूद,युवा पीढ़ी को अपराध से रखे दूर- एसपी, अच्छे संस्कार देकर कामयाबी हासिल करें-एसपी, युवा पीढ़ी, यातायात नियमों का करें पालन,दोघट में आयोजित हुई किसानों की वार्ता.

➡बदायूं- फांसी के फंदे पर लटकता मिला विवाहिता का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटका मिला शव, पति ने फोन कर ससुरालीजनों को दी जानकारी, विवाहिता के परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, अलापुर थाना क्षेत्र के दियोरारा गांव का मामला.

➡सुल्तानपुर- कॉलेज के प्रबंधक पर छेड़खानी का आरोप,दलित छात्रा से छेड़खानी और अश्लीलता का आरोप, छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया केस,आरोपी कॉलेज के प्रबंधक बजरंगी प्रसाद यादव पर केस , कूरेभार थाना के पटना सैदखानपुर विद्यालय का मामला.

➡संभल- किसान नेता की कार से पुलिस ने उतारे हूटर, भाकियू भानु गुट के नेता की कार में था हूटर, बिना अनुमति के अवैध रूप से कार पर लगे थे हूटर,सीओ ने हूटर उतरवाकर 10 हजार का चालान काटा.

➡देहरादून- बर्खास्त कर्मियों को कांग्रेस के समर्थन का मामला- कांग्रेस के समर्थन पर बीजेपी ने भी सवाल खड़े किए, कांग्रेस पहले इन्हें नौकरी से निकालने को कर रही – वीरेंद्र सिंह, इसके लिए सरकार को ज्ञापन भी दिया था- वीरेंद्र, सिंह, अब वो बर्खास्त कर्मियों के बीच जाकर संवेदना जता रही- वीरेंद्र सिंह,इससे उनकी डबल स्टेण्डर्ड राजनीति सामने आती हैं- वीरेंद्र सिंह.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी की बड़ी पहल , अब स्कूलों में और ज्यादा पौष्टिक होगा मिडडे मील, सीएम के निर्देश पर अब बच्चों को मडुवा दिया जाएगा, एक दिन बच्चों को पहाड़ी भोजन भी परोसा जाएगा,पहाड़ी भोजन में झगोरे की खीर इसमें शामिल होगी.

➡देहरादून- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी , जनवरी में शिक्षा विभाग की भर्तियां जारी होंगी, अटकी भर्तियों को इसी महीने जारी की जाएंगी,इसी महीने अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी ,26 जनवरी के पहले ये तमाम फैसले लिए जाएंगे.

➡देहरादून- विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारी कर रहे प्रदर्शन, विधानसभा के बाहर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन ,कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने किया समर्थन,कांग्रेस नेता ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों का समर्थन किया.

➡देहरादून- FRI से राहत भरी खबर सामने आई, सुबह 9.30 से शाम 4.30 तक खुलेगा FRI, गुलदार सक्रिय होने के चलते किया गया था बंद.

➡देहरादून- केदारनाथ हेली सेवा का अनुबंध खत्म, हेली सेवा के नए सिरे से होंगे टेंडर,इस बार बढ़ सकता है किराया ,3 साल तक किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं गई,अनुबंध के कारण किराया नहीं बढ़ाया गया,महामारी से दो साल तक यात्रा बाधित रही.

➡दिल्ली- भारत जोड़ो यात्रा के बीच राहुल गांधी आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, दोपहर 1 बजे होगी राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
[21:57, 08/01/2023] Laxmn Sigh Barabnki Press: ➡️➡️➡️अब तक के खास समाचार पार्ट 3➡️➡️➡️

➡️ प्रयागराज_उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद प्रयागराज में पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय एवं मिजोरम के पूर्व राज्यपाल तथा प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष स्व0 श्री केशरी नाथ त्रिपाठी के आवास पहंुचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए स्व0 श्री त्रिपाठी के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की।
मुख्यमंत्री जी ने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि वह स्वयं प्रदेश शासन एवं राज्य की जनता की ओर से स्व0 श्री केशरी नाथ त्रिपाठी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां पर आये हुए हैं। स्व0 श्री त्रिपाठी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तथा एक विचारवान कार्यकर्ता थे। श्री त्रिपाठी की एक विचारधारा के प्रति प्रतिबद्धता थी। वह एक उत्कृष्ट अधिवक्ता एवं संविधानविद थे। उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार, मेघालय एवं मिजोरम के राज्यपाल तथा प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के रूप में अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज प्रातः 89 वर्ष की उम्र में श्री केशरी नाथ त्रिपाठी ने अपनी भौतिक देह को छोड़कर परम धाम की यात्रा पर प्रस्थान किया। श्री त्रिपाठी ने सहजता, सरलता, विद्वता के समन्वय का जो उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनके निधन से आज उस एक युग का अंत हो गया है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नंदगोपाल गुप्ता ‘नंदी’ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्व0 श्री केशरीनाथ त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

➡️लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने अफसरो को दिए निर्देश,अस्थायी रैन बसेरों की संख्या बढ़ाएं- ब्रजेश पाठक,उत्तर प्रदेश में सर्दी का प्रकोप चरम पर है- पाठक,अस्थायी रैन बसेरे बनाए,अलाव के इंतजाम हो-पाठक,प्रदेश में 2.86 लाख लोगों को कंबल वितरण- पाठक,करीब 1300 स्थानों पर रैन बसेरा स्थापित हुए-पाठक

➡️लखनऊ- शातिर जलसाज चढ़ा पुलिस के हत्थे,करोड़ों की ठगी कर चल रहा था फरार,10 हज़ार का इनामी मोहित सेठी अरेस्ट,विभूतिखंड हज़रतगंज में दर्ज है मुकदमे,रेस्टोरेंट की आड़ में करता था जालसाजी,विभूतिखंड थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡️लखनऊ- मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट, प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा, यूपी में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी.

➡️लखनऊ- यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता , STF ने शातिर ठग को किया गिरफ्तार , बादशाहरनगर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तारी, फर्जी कंपनी बनाकर लोगों से करता था ठगी, अधिक ब्याज का लालच देकर करोड़ों की ठगी, एसटीएफ ने राहुल शर्मा को किया गिरफ्तार.

➡️शामली- कैराना में पकड़ी गई तमंचा फैक्ट्री,जंगल में चल रही थी तमंचा फैक्ट्री,भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद,मौके से तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार,पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों जेल भेजा,कैराना क्षेत्र के पावटी कला गांव की घटना.

➡️फर्रुखाबाद- मोबाइल खाना बैन का डीएम ने किया उद्घाटन, जिले में गरीबों को वितरित होगा निःशुल्क खाना, परमार्थ एनजीओ द्वारा वितरित होगा निःशुल्क खाना, एनजीओ द्वारा वृद्धाश्रम में वितरित किये कंबल,स्वेटर, गरीबों के लिये डीएम की पहल पर शुरू हुई मोबाइल वैन, डीएम ने मेला रामनगरिया से उद्घाटन कर किया रवाना.]

➡️कानपुर देहात- साइकिल चोरी करने वाले युवक को लोगों ने पकड़ा, युवक की लोगों ने की जमकर पिटाई,परिजनों में रोष, युवक के विरोध करने पर दबंग ने जमकर पीटा, युवक को किया कैद और रस्सी से बांधकर दी सजा, चोरी के मामले में दबंगों का तुगलकी फरमान, अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र माती रोड का मामला.

➡️चित्रकूट- चित्रकूट में युवती की निर्मम हत्या से हड़कंप, पत्थरों से कूचकर की गई युवती की हत्या, तालाब के किनारे में युवती का शव मिला, युवती के शव के पास से अवैध तमंचा मिला, सिर कुचलने से नहीं हो सकी युवती की शिनाख्त, राजापुर थाना क्षेत्र के छीबो गुबरौल मोड़ की घटना.

➡️बस्ती- पूर्वांचल राज्य बनाने की मांग को दिया समर्थन, ओम प्रकाश राजभर ने मांग को दिया समर्थन, महिला जन अधिकार महारैली में दिया समर्थन, अखिलेश यादव के ट्वीट पर राजभर का तंज, अपने सुरक्षा से पुलिसकर्मियों को हटा दें अखिलेश, महिला हक अधिकार रैली को संबोधित करने पहुंचे थे.

➡️सोनभद्र- युवक ने अपने ऊपर डीजल डालकर लगाई आग, परिवारिक कलह में नाराज होकर उठाया कदम, परिजनों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती , गम्भीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती , दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बिड़र गांव की घटना.

➡️इटावा- सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की मां से लूट का मामला, चैन लूट की घटना करने वाले 3 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, बदमाशों के पास से लूटी हुई सोने की चैन,बाइक बरामद, फ्रेंड्स कॉलोनी थाना पुलिस,क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा, संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान की गिरफ्तारी.

➡️आगरा- दबंगों ने मिठाई की दुकान में जमकर की तोड़फोड़ , क्रिकेट मैच में कहासुनी के बाद घटना को अंजाम, दबंगों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना CCTV में कैद, पीड़ित मिठाई के दुकानदार ने थाने में दी तहरीर, बसई अरेला थाना क्षेत्र के अरनौटा गांव का मामला.

➡️आगरा – महिलाओं ने किया जमकर किया हंगामा , दर्जनों महिलाओं ने थाने पर काटा हंगामा, बीजेपी नेता पर जमीन कब्जे का आरोप, थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी थाने का मामला.

➡️लखीमपुर- रेल पटरी टूटी होने से बड़ा हादसा टला,यूपी 112 टीम ने रेल अफसरों को दी सूचना,रेल अधिकारियों ने मरम्मत कर जांच शुरू की,मैलानी के नारंगपुर के पास टूटी थी रेल पटरी.

➡️फिरोजाबाद- मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का देखने को मिला बड़ा एक्शन,मेडिकल कॉलेज के छात्र की मौत मामले में की कार्रवाई,डॉ.बलवीर सिंह ने 3 कर्मियों को आज किया निलंबित,मेडिकल प्राचार्य ने एक कर्मचारी की सेवा समाप्त की.

➡️अलीगढ़- स्पेलर में आकर कर्मचारी की हुई दर्दनाक मौत,स्पेलर पर काम करने वाले युवक की हुई मौत,युवक की मौत के बाद इलाके में फैली सनसनी,परिजनों ने घटना के बाद लापरवाही का लगाया आरोप,विजयगढ़ थाने के नगला बरी मंदिर की घटना.

➡️प्रयागराज- पूर्व राज्यपाल पं.केशरी नाथ त्रिपाठी पंचतत्व में विलीन,बेटे नीरज त्रिपाठी ने दारागंज घाट पर दी मुखाग्नि,बड़ी संख्या में बीजेपी नेता,शुभचिंतक घाट पर मौजूद,3 बार यूपी विधानसभा के अध्यक्ष रहे थे केशरी नाथ.

➡️आगरा- फार्म हाउस से ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने का मामला,सीसीटीवी में नजर आया ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाता चोर,पीड़ित ने 112 पर दी सूचना और थाने पर दी तहरीर,एत्माद्दोला थाने के विद्यापुरम केके नगर का मामला.

➡️प्रयागराज – आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी की भर्ती परीक्षा संपन्न,प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों पर आयोजित हुई परीक्षा ,भर्ती परीक्षा में 61.85 फीसदी अभ्यर्थी हुए शामिल,प्रयागराज के 7 केंद्रों पर 3361 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा,प्रयागराज में 65.33 फीसदी अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा.

➡️औरैया- औरैया में युवाओं में रील बनाने का शौक बढ़ा,बंदूक से मटकी फोड़ते वीडियो वायरल,अछल्दा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो.

➡️कानपुर- भीषण ठंड को देखते हुए जरुरतमंदों को कंबल वितरण,बचाव के लिए डीसीपी साउथ ने कंबल वितरण किया,निराश्रित और जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल,दक्षिण उद्योग मंडल,DCP,ADCP ने वितरण किया,कंबल पाकर ठंड से ठिठुर रहे लोगों को मिली राहत,दक्षिण के किदवई नगर इलाके में हुआ कंबल वितरण.

➡️कानपुर देहात – पुलिस ने संदिग्ध युवक को किया गिफ्तार,युवक के पास अवैध तमंचा,2 कारतूस बरामद,युवक शानू संखवार को आर्म एक्ट में जेल भेजा,थाना सिकंदरा के रसधान गांव का है युवक.

➡️आगरा – महिला चौकी पर 4 माह से नहीं पहुंची महिला SI,पीड़ित महिला फरियादी सुनवाई के लिए हैं परेशान ,रेखा देवी सब इंस्पेक्टर की है चौकी में तैनाती ,बाह कोतवाली में बनी महिला चौकी का मामला.

➡️अलीगढ़- युवती पर कमेंट को लेकर दो पक्षों में पथराव,दबंग एक पक्ष ने गेट पर चढ़कर काटा हंगामा,घर पर चढ़ाई का लाइव वीडियो आया सामने,मारपीट में एक पक्ष से तीन लोग हुए घायल,क्वार्सी थाने के मल्लाह का नगला की घटना.

➡️हापुड़- रामनिवास इंटर कॉलेज प्रबंधक समिति का चुनाव,फर्जी मतदान को लेकर दोनों गुटों में नोकझोंक,चुनाव अधिकारी पर फर्जी वोट डालने का आरोप ,देहात क्षेत्र में है तगासराय रामनिवास कॉलेज.

➡️पीलीभीत- गला रेतकर डॉक्टर की निर्मम हत्या का मामला, गला, सिर, नाक समेत प्राइवेट पार्ट को भी काटा, थाना हजारा क्षेत्र के राम नगर गांव का मामला.

➡️मुरादाबाद – 2 पक्षों में खुलेआम लाठी डंडे चलने का मामला, पुलिस ने बवाल करने वाले 4 लोगों को पकड़ा, दोनों पक्षों में चिनाई को लेकर हुआ था हंगामा, मारपीट की घटना CCTV कैमरे में हुई थी कैद.

➡️आगरा – जिला जेल पहुंचे मंत्री धर्मवीर प्रजापति, बन्दियों के बीच वितरित किए 245 कम्बल, बन्दियों से की अपराध न करने की अपील, कैदियों को प्रदान किए गर्म मोजे-कपड़े, जिला जेल में हुआ संवाद कार्यक्रम.

➡️कानपुर देहात- करंट की चपेट आई गर्भवती महिला की मौत, शार्ट सर्किट से बिजली के बोर्ड में लगी आग, आग बुझाने के दौरान महिला को लगा करंट, रसूलाबाद कोतवाली के नौहा नौगांव का मामला.

➡️शामली- हत्या के मामले में फरार सलीमुद्दीन अरेस्ट, 11 साल की बच्ची की हत्या में था वांछित, पुलिस ने सलीमुद्दीन को झारखंड से पकड़ा, आरोपी सलीमुद्दीन पर 10 हजार का था इनाम, थानाभवन क्षेत्र में हुई थी बच्ची की हत्या.

➡️अम्बेडकरनगर- प्रेस क्लब अम्बेडकरनगर का चुनाव हुआ संपन्न, शैलेंद्र तिवारी बने अध्यक्ष, महासचिव बने अहमद मेंहदी, प्रतिद्वंदी आशाराम वर्मा से 74 वोटों से हटाया.

➡️हरदोई- सवायजपुर विधानसभा को 20.16 करोड़ की सौगात, 20.16 करोड़ की परियोजना से संवरेगी गांव की सूरत, विधायक माधवेंद्र प्रताप के प्रयासों से मिली हरी झंडी.

➡️एटा- कोहरे में अनुबंधित रोडवेज और कार की भिड़ंत, हादसे में युवक की मौत,दो लोग हुए घायल , घायल को मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, अवागढ़ क्षेत्र के बिशनपुर गांव के पास की घटना.

➡️कानपुर देहात- घर में फांसी पर लटकता मिला युवती शव, संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकता मिला शव, पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के तिशती गांव का मामला.

➡️प्रतापगढ़- ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, हादसे में चार लोग हुए घायल, घायलों को सीएचसी कुंडा में कराया भर्ती, कुंडा तहसील के गयासपुर का मामला.

➡️हापुड़- चेकिंग के दौरान 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, शराब के ठेकों को निशाना बनाते थे शातिर चोर, चोरों से देसी,अंग्रेजी शराब की 23 पेटी बरामद, पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने चोरों को किया गिरफ्तार.

➡️महराजगंज- इमरजेंसी वार्ड में छाया अंधेरा, मरीजों परेशान, मोबाइल की रोशनी के सहारे जिला अस्पताल, लाइट जाने के बाद 15 मिनट तक छाया रहा अंधेरा, महराजगंज जिला संयुक्त अस्पताल का मामला.

➡️बदायूं- किन्नरों ने युवक को बेहोश कर प्राइवेट पार्ट काटा, बेहोशी की हालत में मिले युवक को भर्ती कराया गया, जागरण पार्टी में झांकी बनाने का काम करता है युवक, उसहैत थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास का मामला.

➡️कन्नौज- तेज रफ्तार बस ने लोडर में मारी टक्कर, लोडर सवार दो लोग घायल,मेडिकल कॉलेज में भर्ती, हादसे के बाद बस चालक मौके से हुआ फरार, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के उमर्दा कस्बे की घटना.

➡️कन्नौज- चोरों ने शिक्षक के घर को बनाया निशाना, घर में रखे जेवरात समेत नगदी की पार, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, ठठिया थाना क्षेत्र के सिखवापुर की घटना.

➡️जोशीमठ- मुख्य सचिव सुखवीर सिंह संधू ने किया निरीक्षण, भूधंसाव क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण, जायजा लिया, DGP अशोक कुमार, सचिव सीएम भी साथ मौजूद, विशेषज्ञ वैज्ञानिकों की टीम कारणों का पता लगा रही, तत्कालिक रूप से नागरिकों की सुरक्षा बेहद अहम.

➡️दिल्ली- PMO ने जोशीमठ की स्थिति की हाईलेवल समीक्षा की,NDRF, SDRF की 4 टीमें जोशीमठ ने पहुंच चुकी है,प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा,सचिव सीमा प्रबंधन और NDMA के सदस्य कल पहुंचेंगे,उत्तराखंड का दौरा करेंगे और स्थिति का जायजा लेंगे,मुख्य सचिव उत्तराखंड ने पीएमओ को दी जानकारी।l

यह भी पढ़े

सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान  सीवान पहुंचे 

सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में  जीविका दीदियों के साथ किया संवाद

सीवान : समाधान यात्रा में एक फरियादी दिव्यांग महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिम्मेदार कौन?

 मांझी की खबरें :  जयप्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने 134 पेटी शराब बरामद किया 

Raghunathpur: धान खरीदारी में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को किसानों ने सौपा शिकायत पत्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!