रिविलगंज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के रिविलगंज थाना पुलिस ने रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई के पूल पास से सोमवार को अपराध की योजना बना रहे दो लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। रिविलगंज थाना प्रभारी ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि गुप्ता सूचना मिली थी कि आपराधिक घटना के अंजाम देने के लिए दो लुटेरों बाइक से सवार होकर रिविलगंज के तरफ आ रहे है।
इसी दौरान एक टीम बनाकर इनई पुल के पास छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी में मुफसिल थाना क्षेत्र निवासी शंभू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली,वही दूसरा अपराधी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी स्टेट बैंक ऑफ के पास निवासी राणा लाल यादव के 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार यादव बताया गया है।
अपराधियों के पास से बरामद एक मोटरसाइकिल,दो देशी कट्टा,आठ गोली, तीन मोबाइल आदि बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधी लूट चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
यह भी पढ़े
सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे
सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद
सीवान : समाधान यात्रा में एक फरियादी दिव्यांग महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार का जिम्मेदार कौन?
मांझी की खबरें : जयप्रभा सेतु पर उत्पाद विभाग की टीम ने 134 पेटी शराब बरामद किया
Raghunathpur: धान खरीदारी में अनियमितता को लेकर मुख्यमंत्री को किसानों ने सौपा शिकायत पत्र