वनडे फाइनल मैच में बड़हरिया की 61रनों से जीत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया ब्लॉक ग्राउंड में बाबा साहब गांधी मजहरूल हक सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के तत्वावधान में रविवार को टी-20 वनडे का फाइनल मैच दानिश इलेवन बड़हरिया और बरौली के बीच खेला गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डायरेक्टर अश्फाक खान, औरंगजेब सर, पप्पू सर, सैफ खान,जकरिया खान, टी अहमद आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
टॉस जीतकर बरौली, गोपालगंज की टीम ने पहले फील्डिंग का निर्णय लिया। वहीं दानिश इलेवन बड़हरिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 145 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौली की पूरी टीम महज 84 रन बनाकर ढेर हो गयी। इस तरह बड़हरिया ने बरौली को 61रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया।
दानिश इलेवन बड़हरिया के खिलाड़ी सन्नी कुमार को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। अंपायर का दायित्व दानिश रजा और राजेश कुमार ने निभाया। स्कोरर की भूमिका टी अहमद ने निभाई। उद्घोषक की भूमिका पप्पू सर, नदीम अहमद, युनूस अहमद आदि ने निभाई। इस मौके पर इश्तेयाक खान, संतोष कुमार, मेराजुल खान, सरवर इमाम, ,रफी खान, शाहिद खान,रजा खान आकिब खान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
अचानक लगी आग से पलानी समेत सारी संपत्ति जलकर राख
बारबंकी की खबरें :गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक पलटी
रिविलगंज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे
सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद