सिकन्दरपुर, दरौली के बीच बनकर तैयार हुए पीपा पुल का यूपी का विधायक ने उद्घाटन किया
फीता काटकर किया, 33 लाख की लागत से बन कर तैयार हुआ पीपा पुल
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सिवान (बिहार):
पीपा पुल उद्घाटन करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रिजवी ने कहा कि पीपा पुल का निर्माण हो जाने से 2 राज्यो के लोगों के बीच भाईचारा और बेवसाय बढ़ेगा। बताया कि वर्तमान में जो सरकार केंद्र व राज्य में चल रही है उस सरकार का ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों तथा उनके विकास पर नहीं है।
समाजवादी पार्टी की सरकार में पक्का पुल पास कराने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया था, लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है पक्का पुल के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हालांकि सरकार की लचर व्यवस्था के चलते पीपा पुल का निर्माण में देरी हुई है, लेकिन ठेकेदार सुनिल राय की तत्परता के द्वारा इस पीपा पुल का निर्माण हो सका है, जिससे कि दोनों प्रांतों में आवागमन सुगम हुआ है।
एई क्षितिज जायसवाल, जेई शैलेंद्र कुमार, डा. मदन राय, अननत मिश्रा, सोमेंद्र राय, पवन राय, धनंजय सिंह, देवनारायण यादव, भीम यादव, कृष्णा यादव, देवी यादव, भीषम यादव, त्रिलोकी यादव, शिवजी यादव, मनोहर मिश्रा, सुनिल राय, राजविजय यादव आदी मौजूद रहे। अध्यक्षता दिवान जी व संचालन शिवजी यादव ने किया
यह भी पढ़े
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार