मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
सारण जिला के जिला मुख्यालय में माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन को सुन पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने माननीय कला सांस्कृतिक एव यूवा मंत्री जितेंद्र राय एवं जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ राजू से पंच सरपंच संघ के शिष्टमंडल ने मिलकर 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नाम से एवं माननीय मंत्री जितेंद्र राय तथा जिला अध्यक्ष अल्ताफ राजू के नाम से मांग पत्र का ज्ञापन शिष्टमंडल ने सौंपा । मंत्री जितेंद्र राय एवं अल्ताफ राजू जिला अध्यक्ष जदयू के
द्वारा आश्वासन दिया गया कि पंच सरपंच संघ की 11 सूत्री मांग पत्र जायज है आप लोगों का 11सुत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी को एवं उप मुख्यमंत्री जी को दिया जाएगा साथी ही आग्रह पूर्वक आप लोगों को मांग पत्र को पूरा कराने का काम हम लोग करेंगे हमारी
सरकार समाधान यात्रा पर निकली है निश्चित रूप से आप लोगों का भी जो बहुत दिनो से लंबित 11सुत्री माग पत्र है उसका समाधान निश्चित रूप हमारी सरकार करेगी ।
मौके पर बिहार प्रदेश के पंच सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सह सारण जिला प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ,जिला कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष संतोष राय ,जिला सचिव उमर अंसारी ,जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र सिंह ,हरेराम तिवारी ,संतोष पांडे ,धीरज सिह सिकू सिंह ,भरत सिह ,रामनाथ राय अरविन्द सिह, कला संस्कृति एवं युवा मंत्री प्रतिनिधि चंदन राय सहित अन्य पंच सरपंच संघ पदाघिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार