अयोध्या की खबरें : रूदौली विधायक ने कामाख्या धाम में आयोजित किया पत्रकार भोज
पत्रकारों को उपहार भेंट कर किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, अयोध्या (यूपी):
भेलसर(अयोध्या)मवई ब्लॉक क्षेत्र के सुनबा गांव स्थित कामाख्या धाम में विधायक रामचन्द्र यादव ने पत्रकार भोज आयोजित किया।इस कार्यक्रम में रूदौली तहसील क्षेत्र के सभी प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक व शोशल मीडिया से जुड़े पत्रकार आमंत्रित किए गए थे।
नूतन वर्ष के उपलक्ष्य रूदौली विधायक रामचंद्र यादव द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।दोपहर 2 बजे से यह कार्यक्रम आरम्भ हुआ।विधायक ने पत्रकारों के साथ भोज कर उपस्थित पत्रकारों को उपहार देकर सम्मानित किया।बतादें कि विधायक द्वारा विगत कई वर्षों से होली व दिपावली के साथ साथ नूतन वर्ष पर पत्रकारों को उपहार दिया जाता रहा है।
इस मौके पर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के पत्रकार बड़ी संख्या मे शामिल हुए।वरिष्ठ पत्रकार गंगा द्विवेदी,अनिल कुमार मिश्रा,अब्दुल जब्बार,प्रहलाद तिवारी,डॉ0 विनोद मिश्रा,राकेश यादव,विजय तिवारी,राजेश मिश्रा,राज यादव,अनिल कुमार पांडेय,आशीर्वाद गुप्ता,वीरेंद्र यादव,अलीम कशिश,ज्ञानचंद्र सक्सेना,विकासवीर यादव,अम्ब्रेश उर्फ पप्पू यादव,रंजीत यादव,सतीश यादव,पवन कुमार,शुभम् यादव,अमरनाथ यादव,अमरेश यादव,संतोष यादव,शिव किशोर शुक्ला,अनूप शुक्ला,दीपक साहू आदि सहित शेखर गुप्ता,शबीना खातून,निर्मल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
अग्नि पीड़ित की मदद करने पहुंचे सपा नेता विनोद कुमार लोधी
श्रीनारद मीडिया, अयोध्या (यूपी):
भेलसर(अयोध्या)विधानसभा रुदौली अंतर्गत ग्राम जमुनियामऊ में अज्ञात कारणों से लगी आग में गांव के तीन घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जमुनियामऊ निवासी अर्जुन कुमार अचल कुमार व करमहा देवी के घर अज्ञात कारणों से लगी इस आग ने तीनों घरों में रखी नगदी व अनाज सहित सारी गृहस्थी जलाकर राख कर दिया था।
घटना की सूचना मिलने पर सपा नेता विनोद कुमार लोधी घटनास्थल पर पहुँच कर पीड़ितों को आर्थिक सहायता व कंबल प्रदान करते हुए उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।इस दौरान उनके साथ साहब लाल यादव,अलगू प्रसाद लोधी,अमरनाथ यादव,भाई लाल लोधी,विवेक लोधी,प्रभाकर लोधी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा को लेकर के पंच सरपंच संघ के कोर कमेटी ने दिया ज्ञापन
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया