आनन्द पुष्कर पहुँचे अपने पिता केदारनाथ पांडेय की कर्मभूमि
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के भिठ्ठी स्थित तपी प्रसाद उच्च विद्यालय में महान शिक्षाविद और बिहार विधान परिषद के सदस्य स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय के पुत्र आनन्द पुष्कर ने कहा कि अपने पिता स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय की कर्मभूमि भिट्ठी आकर उन्हें तीर्थ यात्रा सा पवित्र भाव आता है । मैं भिट्ठी की मिट्टी को माथ से लगाता हूँ । ये बातें विधान परिषद सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी आनन्द पुष्कर ने तपी प्रसाद उच्च विद्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कही ।
इस अवसर पर आनन्द पुष्कर ने धर्मेंद्र कुमार वर्मा की समाधि स्थल पर जाकर अपनी पुष्पांजलि अर्पित की ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक निर्भय कुमार सिंह ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी विधान परिषद के चुनाव में शिक्षक बंधु आनन्द पुष्कर को जितवाकर केदारनाथ को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव वीरेंद्र यादव , प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी , मनीष तिवारी , निजामुद्दीन अंसारी ने अपने विचार रखे । अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक धर्मनाथ माँझी ने किया ।
यह भी पढ़े
Joshimath: भूधंसाव की खतरनाक होती जा रही स्थिति,क्यों ?
शीतलहर के साथ घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी,क्यों ?
रघुनाथपुर : टैक्टर के ठोकर से पम्पसेट मिस्त्री की घटनास्थल पर हुई मौत
कृषि विज्ञान केन्द्र के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
जोशीमठ:हमने अपने ही हाथों एक पवित्र देवस्थान ध्वस्त कर दिया है
लड्डू बाबू मरने वाले हैं” कहानी विद्रूप समय का यथार्थ है”~चंद्रकला त्रिपाठी
World Hindi Diwas 2023:विश्व हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ।
गोरेयाकोठी के गोपालपुर में दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास