भगवानपुर हाट की खबरें :  कड़ाके की ठंड में दिनभर घरों के दूबके रह रहे लोग

भगवानपुर हाट की खबरें :  कड़ाके की ठंड में दिनभर घरों के दूबके रह रहे लोग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। लगातार नौ दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए हैं। पछिया हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। बर्फीली हवा और कोहरे के कारण तापमान में भारी गिरावट आ गई है। मंगलवार को दिनभर आसमान में बदली छाई रही, धूप के दर्शन नहीं हुए। धूप नहीं निकलने से जनजीवन प्रभावित हो गया है। जरूरी कार्यों के लिए हीं लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड व धूप नहीं निकलने से बाजारों में चहल-पहल भी कम रह रही है। सुबह से शाम तक एक जैसा हीं मौसम का मिजाज बना रहा। घरों में भी गर्म कपड़ों अथवा अलाव के बिना रहना कठिन हो गया है। शरीर को गर्म रखने के लिए लोग अलाव अथवा रूम हीटर के पास बैठे रह रहे हैं। शीतलहर के प्रकोप से गरीब परिवारों तथा चंवर के किनारे के गांवों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

40 किसानों का जत्था परिभ्रमण पर पिपराकोठी के लिए हुए रवाना

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर से उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु प्रशिक्षण के बारहवें दिन मंगलवार को 40 प्रशिक्षणार्थी किसानों के जत्था को परिभ्रमण के लिए कृषि विज्ञान केंद्र पिपराकोठी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय वानिकी महाविद्यालय पिपरकोठी के लिए केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने शुभकामनाओ के साथ रवाना किया । अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमार ने बताया कि परिभ्रमण पर जा रहे किसानों का दल एकीकृत कृषि प्रणाली , वर्मीकम्पोस्ट यूनिट,अजोला यूनिट आदि विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन करेंगे तथा इससे जुड़े गुर सीखेंगे। इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री ने बताया कि वहाँ स्प्रिंक्लर, ड्रिप, सिंचाई प्रणाली से फर्टिगेसन के माध्यम एवम संतुलित उर्वरक उपयोग के बारे में अवगत होंगे । इस परिभ्रमण में केंद्र के कार्यक्रम सहायक अरुण कुमार एवं एस आर एफ शिवम चौबे की देखरेख में सभी प्रशिक्षणार्थी एक दिवसीय परिभ्रमण पर गये । किसानों में उमेश कुशवाहा , रमेश कुमार, अशोक प्रसाद, जितेश गुप्ता, मन्तु कुमार सहित 40 किसान शामिल हैं।

 

महराजगंज के पत्रकार पर हमला जंगल राज का प्रतीक .. भाजुमो

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के एक पत्रकार पर जानलेवा हमला पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा घटना की निंदा की गई है । जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय ने कहा कि बिहार में अप्रत्याशित रूप से अपराधिक मामलों में दिनोदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा है और उनपर पुलिस प्रशासन का खौफ खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि महाराजगंज में दिनदहाड़े जिस तरह पत्रकार राजेश अनल पर गोलियां चलाई गईं वह साबित कर दिया कि बिहार में एक बार फिर से जंगल राज कायम हो है। जनता भगवान भरोसे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के जिला में आने से एक दिन पूर्व पत्रकार पर हमला करके अपराधियों ने शासन प्रशासन को खुली चुनौती देने का साहस किया जो कि अति निंदनीय है।

दस लीटर शराब मिरजुमला से बरामद

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मिरजुमाला गांव में सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर चंद्रिका बीन के घर से
दस लीटर देशी शराब बरामद किया । पुलिस की छापेमारी के भनक लगते तस्कर फरार हो गया । इस मामले में चंद्रिका बीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

यह भी पढ़े

मुंगेर में जैन मुनि श्री श्री 108 अचार्य प्रमुख सागर सम्मान से विभूषित हुए प्रख्यात कलाकार मधुरेंद्र

आनन्द पुष्कर पहुँचे अपने पिता केदारनाथ पांडेय की कर्मभूमि

 मशरक की खबरें :   स्टूडेंट ऑफ द ईयर प्रतियोगिता परीक्षा में सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग , परिणाम 10 मार्च को

Joshimath: भूधंसाव की खतरनाक होती जा रही स्थिति,क्यों ?

शीतलहर के साथ घने कोहरे ने बढ़ाई परेशानी,क्यों ?

रघुनाथपुर : टैक्टर के ठोकर से पम्पसेट मिस्त्री की घटनास्थल पर हुई मौत

कृषि विज्ञान केन्‍द्र के द्वारा प्राकृतिक खेती पर एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

जोशीमठ:हमने अपने ही हाथों एक पवित्र देवस्थान ध्वस्त कर दिया है

लड्डू बाबू मरने वाले हैं” कहानी विद्रूप समय का यथार्थ है”~चंद्रकला त्रिपाठी

World Hindi Diwas 2023:विश्व हिंदी दिवस की असीम शुभकामनाएँ।

गोरेयाकोठी के गोपालपुर में दस साल की बच्ची से अधेड़ ने किया दुष्कर्म का प्रयास

Leave a Reply

error: Content is protected !!