siwan:ज़िले में 6 डिग्री तक गिरा पारा:ठिठुरन के साथ कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

siwan:ज़िले में 6 डिग्री तक गिरा पारा:ठिठुरन के साथ कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में प्रचंड ठंड जारी है। यहां का पारा लुढ़क कर 6 डिग्री पहुंच गया है। जबकि रात्रि के समय यही पारा 5.7 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। कड़ाके की ठंड से लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मोटे तथा गर्म कपड़े पहनने के बाद भी अंदर से ठिठुरन महसूस हो रही है। सड़क पर गिरे कोहरे ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं

घने कोहरे की वजह से सीवान रेलवे स्टेशन से होकर खुलने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन सीवान जंक्शन करीब 5 घंटे देरी से पहुंची। बता दें कि दिन-प्रतिदिन लुढ़कते पारा के बीच सीवान का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान रात्री में 6 डिग्री के करीब पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार अभी सुबह में करीब एक हफ्ते तक ठंड से राहत मिलने का कोई अनुमान दिखाई नहीं पड़ रहा है। बताया गया है कि पर्वतीय प्रदेशों में होने वाली बर्फबारी की वजह से शुष्क उत्तरी हवाएं पछुआ हवा के साथ पाकर कनकनी बढ़ा रही है। गौरतलब है कि बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। बच्चो और बुजुर्गों को जिला प्रशासन ने गर्म कपड़े पहनने और घर में रहने की सलाह दी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। सड़क पर यात्रा के लिए चलने वाली बसें, ट्रेन घंटों देरी से चल रही है।

छोटे बच्चों का रखें खास ध्यान

जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर छोटे बच्चों पर नजर बनाए रखने और बाहर खेलने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिला मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। ठंड से बचाव के लिए घर में रहने और बाहर नहीं निकलने का एडवाइजरी दी गई है। साथ ही साथ सड़कों पर चलने वाले राहगीर बाइक चालक, चार पहिया वाहन समेत अन्य मोटर चालकों को सावधानी बरतने की बात कही गई है।

बीते चार दिनों से मौसम की बेरुखी बढ़ती जा रही है। कोहरे के चलते ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है। दिन भर सर्द हवाओं के चलते दोपहर बाद निकली धूप भी लोगों को किसी तरह की राहत नहीं दे सकी। रविवार की रात से ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया था। साेमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा।

5 घंटे लेट से आई डाउन बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट छपरा- गोरखपुर रेलखंड पर पिछले कई दिनों से कोहरे की वजह से ट्रेन सेवा प्रभावित हो रही है। ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही है। सोमवार को 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 5 घंटा 33 मिनट लेट से सीवान पहुंची।

जबकि 11123 झांसी एक्सप्रेस 4 घंटे, 22412 अरुणाचल एसी एक्सप्रेस 5 घंटे,गरीब रथ, छह घन्टे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 5 घंटे लेट से सीवान आई। इसके अलावा 15270 नंबर की ट्रेन 22411 नंबर की ट्रेन अवध असम एक्सप्रेस भी घंटों लेट से चली। ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। यात्री समय से अपने घर नहीं पहुंच रहे हैं। जबकि समय से यात्री अपनी यात्रा भी शुरू नहीं कर रहै है। इससे यात्रियों का कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह आंखें खुलते ही बाहर का नजारा देख कंपकंपी छूटने लग रहा है। घना कोहरा होने के कारण वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। दृश्यता कम होने के करण लाइट जलाने के बाद भी वाहन चालकों को सामने कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। घने कोहरे की दस्तक से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं इधर जिले में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!