सीवान से थावे के बीच चलेगी नई एक्सप्रेस ट्रेन
श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, सीवान (बिहार):
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु सीवान-थावे-सीवान के मध्य एक जोड़ी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से अगली सूचना तक निम्नवत् चलायी जायेगी।
इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05191 सीवान-थावे दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से अगली सूचना तक सीवान से 12.35 बजे प्रस्थान कर सीवान कचहरी से 12.41 बजे, अमलोरी सरसर से 12.50 बजे तथा हथुआ से 13.02 बजे छूटकर थावे 13.20 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में 05192 थावे-सीवान दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 18 जनवरी, 2023 से अगली सूचना तक थावे से 13.55 बजे प्रस्थान कर हथुआ से 14.09 बजे, अमलोरी सरसर से 14.20 बजे तथा सीवान कचहरी से 14.28 बजे छूटकर सीवान 14.45 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेगे।
उक्त जानकारी अशोक कुमार,जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी के द्वारा प्रसारित की गयी
यह भी पढ़े
कटिहार में सरपंच का बेटा निकला स्मैक के कारोबारी
World Hindi Day: नये भारत-सशक्त भारत का आधार हिन्दी है,कैसे ?
तमिलनाडु में राज्यपाल और सरकार के बीच के विवाद का क्या कारण है ?